Home Bihar cricket association News, एक बार फिर स्टैंड बाई खिलाड़ियो को छोड़ बीसीए ने बाहर से टीम में शामिल किया ख़िलाडी को?

एक बार फिर स्टैंड बाई खिलाड़ियो को छोड़ बीसीए ने बाहर से टीम में शामिल किया ख़िलाडी को?

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट संघ पर एक बार फिर टीम में चयन को लेकर बड़ा सवाल खड़ी हो गयी, आख़िर क्या हो रहा है बिहार क्रिकेट में, ट्रायल से चयनित खिलाड़ी को छोड़ एक बार फिर बिहार क्रिकेट संघ ने बाहर के ख़िलाडी दे दी है टीम में इंट्री।।

बिहार क्रिकेट संघ पर उसके ही काम काज को लेकर क्यो उठते है सवाल और सवाल क्यों न उठे काम ही कुछ इस तरह किया गया है? दरसल रविवार को बीसीए ने अंडर-23 टीम में दो खिलाड़ियो को परफॉर्मेंस नही करने पर बाहर कर दिया गया है तथा एक खिलाड़ी को बीसीसीआई ने रोक लगा दी है टूर्नामेंट में खेलने से,

इस तरह बिहार अंडर-23 टीम में तीन खिलाड़ियो को बदलाव किया गया है त्रिपुरारी केशव और हृदयानंद के स्थान पर अनमोल कुमार बोनी और उत्कर्ष भास्कर को भेजने का निर्णय लिया गया है तथा तीनों खिलाडी पवन, अनमोल बोनी और उत्कर्ष को टीम में जगह मिला है।।

सवाल यह है कि बीसीए ने अंडर-23 की टीम लिस्ट जब जारी किया था तो उसमें 13 खिलाड़ियो को स्टैंड बाई रखा गया लेकिन इस सुरक्षित खिलाड़ियो में उत्कर्ष भास्कर का नाम तक नही है और स्टैंड बाई खिलाड़ियो को छोड़ बाहर से शामिल कर लिया गया है, ख़िलाडी के झमता पर सवाल नही किया जा रहा है।

सवाल सिर्फ चयन प्रक्रिया को लेकर है आखिर ख़िलाडी को जब बाहर से ही बदलना है तो स्टैंड बाई में खिलाड़ियो को क्यो रखा गया है, जबकि स्टैंड बाई के ख़िलाडी को आस था कि शायद मौका मिले क्योंकि हम स्टैंड बाई प्लयेर है।

बीसीए ने ओफ्फिसल वेबसाइट पर 21 अक्टूबर को बिहार अंडर-23 15 सदस्य टीम तथा 13 स्टैंड बाई खिलाड़ियो की लिस्ट जारी की थी आप खुद देख सकते है।

बीसीए द्वारा जारी टीम इस प्रकार है: 1. सचिन कुमार सिंह (कप्तान)-गोपालगंज, 2. विपिन सौरभ (उपकप्तान)- औरंगाबाद. 3. सकीबुल गनी- पूर्वी चंपारण 4. हृदयानंद – भोजपुर 5. त्रिपुरारी केशव – दरभंगा 6. बिभूति भास्कर – मधुबनी 7. हर्ष राज – पटना 8. अभिषेक बाबू – पूर्णिया 9. आशुतोष कुमार – नवादा 10. बासित अली – जमुई 11. सचिन कुमार – भागलपुर 12. प्रशांत कुमार सिंह – सारण 13. सब्बीर खान – सिवान , 14. विकाश झा – मधुबनी 15. अभिषेक कुमार – पूर्णिया

सुरक्षित खिलाडी :1. अमरजीत राज – शेखपुरा 2. मनमोहन – अरवल 3. मुकेश कुमार – पूर्वी चंपारण 4. अंकित सिंह – कटिहार 5. विवेक मोहन – कैमूर 6. प्रणव कुमार सिंह – वैशाली 7. रणधीर दुबे – मुज़फ्फरपुर 8. पवन कुमार – पटना 9. अनिमेष कुमार सिंह – गया 10. रोहित रमण – भागलपुर 11. अनमोल बोनी – पटना 12. सूरज कुमार – कटिहार 13. आयुष राज – अरवल

इसकी जानकारी बीसीए के ओफ्फिसल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस पूरे टीम लिस्ट में उत्कर्ष का नाम नही है

Related Articles

error: Content is protected !!