Home Bihar district leagues कैमूर लीग -भारती सी सी की साईं भारती पर विशाल जीत.

कैमूर लीग -भारती सी सी की साईं भारती पर विशाल जीत.

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Kaimur: जिले के तत्वधान में चल रहे जूनियर डिवीजन लीग मैच में आज का मैच साईं भारती सी सी,मोहनियां तथा भारती स्पोर्ट्स एकेडमी,मोहनियां के बीच खेला गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टॉस जीत कर भारती ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ये फैसला सही भी रहा निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट खो कर सूरज के 84 रन और विकाश के 43 रनों के बदौलत 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।साईं भारती के तरफ से सास्वत ने 4 विकेट,संदीप ने 2 विकेट तथा अमित और पंकज ने 1-1 विकेट लिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं भारती शुरू से ही विशाल स्कोर के दबाव में खेलती नजर आ रही थी और 26.1 ओवर में ही मात्र 78 रन पर ढेर हो गई। साईं के तरफ से बल्लेबाजी में नितिन ने एकल संघर्ष करते हुए दहाई का स्कोर 31 रन बनाया। भारती के तरफ से गेंदबाजी में सौरभ ने 4 विकेट,दीपक और लकी ने 2-2 और विकेट तथा शांतनु और सत्येन्द्र ने 1-1 विकेट लिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी सूरज को 84 रनों के शानदार पारी के लिए जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी राशिद रौशन द्वारा दिया गया।
मैच में अंपायरिंग मनीष सिंह और ऋषभ तथा स्कोरिंग सौरभ ने किया।इस दौरान मैदान में अजय सिंह,शिवम, गुपिल,जाहिद,रवि समेत सैकड़ों दर्शक मैदान में नजर आए।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कल का मैच कुदरा क्रिकेट क्लब,कूदरा तथा जूनियर रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस खबर की सूचना मीडिया प्रभारी राशिद रौशन ने दी।

Related Articles

error: Content is protected !!