Home Bihar भभुआ ने रांची को 3 विकेट से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया

भभुआ ने रांची को 3 विकेट से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

patna:14वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन डॉ रमेश सिंह,डॉ आशुतोष सिंह, डॉक्टर दिलशा weद अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण करके किया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रांची की पूरी टीम 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। जिसमें सिद्धार्थ ने सर्वाधिक 80 रन सरफराज ने 28,वसीम ने 19 रनों का स्कोर बनाया।अतिरिक्त के रूप में मात्र 4 रन बने।भभुआॅ की तरफ से रूपेश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके जबकि आशीष ने 3 एवं विकास पटेल ने 1 विकेट प्राप्त किया।

इसके जवाब में 149 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भभुआॅ के टीम 7 विकेट के नुकसान पर उसने जीत हासिल कर लिया।जिसमें आकाश ने 37, विवेक ने 21, राहुल ने 18, कामदेव ने 15,रोहित पाल ने 11, विक्रम ने नाबाद 10 रन बनाए रांची की तरफ से सोनू साबिर ने 2,2 विकेट जबकि ध्रुव,सुनील एवं वसीम न 1,1 विकेट प्राप्त किया।

मैच के दौरान डॉ शशांक शेखर, डॉक्टर श्रवण तिवारी,लता श्रीवास्तव,सेठ छन्नूलाल,ओमजी, शेखर जी,राजेंद्र वर्मा,पप्पू चौबे, संजय राय,बली,ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडे,साबिर रोहतासवी,कुमार नयन,नियम तुल्ला फरीदी, मुकेश सर्राफ,पिंटू सिंघानिया,फांसीह आलम,फरह अंसारी,पंकज वर्मा,मनीष कुमार, राजेश यादव,इत्यादि उपस्थित थे।

मैच के अंपायर की भूमिका में सूफी खान एवं निरंजन कुमार थे। जबकि स्कोरर आफताब आलम कमेंटेटर विकी,जयसवाल जितेंद्र प्रसाद थे। कल का मैच जमशेदपुर तथा फैज एकादश बक्सर के बीच खेला जाएगा ।

Related Articles

error: Content is protected !!