Home Bihar खेलो इंडिया गेम्स की लॉन बॉल इवेंट में बिहार की पदक विजेता ने की पदाधिकारियों से मुलाकात

खेलो इंडिया गेम्स की लॉन बॉल इवेंट में बिहार की पदक विजेता ने की पदाधिकारियों से मुलाकात

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna:गुवाहाटी (असम) में संपन्न हुई तृतीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स की लॉन बॉल इवेंट में बिहार की ओर से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने गुरुवार को कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान
सचिव रवि परमार, छात्र कल्याण व युवा निदेशक डॉ संजय सिन्हा और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव आशीष सिन्हा से मुलाकात की।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इन सबों को पदाधिकारियों ने पदक जीतने के लिए बधाई दी और कहा कि इस खेल के प्रमोशन के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी उसे सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। मिलनेवालों में पदक विजेता खिलाड़ी खुशबू कुमारी, निखत खातून, सना खातून, जुबैरिया, तौसिफ अहमद, जमील अहमद, चितरंजन कुमार, हर्ष राज और मिंकु कुमार, पुरुष वर्ग कोच मुकेश कुमार, महिला वर्ग कोच ज्ञांति कुमारी, मैनेजर मो नासिर और बॉलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी सचिव मो मुख्तार खान शामिल हैं।

बिहार लॉन बॉल टीम के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण सहित पांच पदक जीते थे। इन सभी पदक विजेताओं को बीपीए के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी,अंजली कुमारी और मीरा सिन्हा ने बधाई दी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!