Home Bihar सहरसा लीग:-फ्रेंड्स एलेवन सीसी ने फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी को 95 रनों से पराजित किया।

सहरसा लीग:-फ्रेंड्स एलेवन सीसी ने फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी को 95 रनों से पराजित किया।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Saharsa: जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग 2019-20 का आज सीनियर डिवीज़न का मैच फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब एवं फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के कप्तान पीयूष ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लेते हुए फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।पहले बल्लेबाजी करती हुई फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट के नुकसान पर 35 ओवर में दीपक के 34 रन(45 बॉल),आयुष के 34 रन(27 बॉल),शंकर के 25 रन(24 बॉल),अंशु के 22 रन(35 बॉल) एवं सागर के 22 रन(19 बॉल) की सहायता से 221 रन बनाया .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिसके जवाब में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने 24.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर शारिक के 61 रन(70 बॉल) एवं पुरुष्कर के 17 रन(10 बॉल) की सहायता से 126 रन ही बना सकी।इस प्रकार फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी को 95 रनों से पराजित किया।फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से पुरुष्कर ने 7 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट,पीयूष ने 6 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट एवं अभिनव ने 7 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया जबकि फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से अनंत ने 7 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट,दीपक ने 6 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट एवं पंकज ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के निर्णायक निलेन्दु झा एवं गौरव तथा स्कोरर दीपक थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार,बिश्वनाथ कुमार,पीयूष कुमार सिंह, पंकज कुमार ठाकुर,मो अख्तर हुसैन,नसीम आलम,फूल,राजकिशोर चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।
मैच के सफल संचालन में केशव सिंह प्रतिहार, शुभम,कुमोद,प्रवेश,विनीत,मोहित इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

error: Content is protected !!