Home Bihar cricket association News, महिला U-23वनडे:-मौसम के कारण बिहार मेघालय का मैच रद्द ,दोनों टीमो में बंटे अंक

महिला U-23वनडे:-मौसम के कारण बिहार मेघालय का मैच रद्द ,दोनों टीमो में बंटे अंक

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना : कटक में चल रहे महिला U-23 एक दिवशीय टूर्नामेंट में शनिवार को खेले जा रहे मैच ख़राब रौशनी के कारण रद्द हो गया. बिहार का अगला मैच 11 फरवरी को पांडिचेरी के खिलाफ है .

इस मैच में बिहार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सात विकेट 168 का स्कोर खड़ा किया. बिहार की ओर से विशालाक्षी 15, श्रुति 10, अमीषा शून्य , अपूर्वा कुमारी 66 (नाबाद) ब्यूटी कुमारी शून्य , अपूर्वा 6, ओर रचना 6 (नाबाद) रन का योगदान दिया. मेघालय की रीती , डिफी संद्रिया ने एक एके विकेट लिए , जबकि चार खिलाडी रन आउट की शिकार हुई.

जवाब में खेलते हुए मेघालय की टीम 18 ओवर में दो विकेट पर  28 रन पर थी , की ख़राब रौशनी के कारण खेल को बंद कर दिया गया , मेघालय की रज़िया अहमद 15 , रौशनी कुमारी शून्य पर आउट हुई , जबकि खेल की समाप्ति के वक्त होंजोंग 12 ओर एल तमांग एक रन पर खेल रहीं थी . ख़राब रौशनी के कारण मैच को अंतत:  रद्द करते हुए दोनों टीमो के दो दो अंक दिए गए.

Related Articles

error: Content is protected !!