Home Bihar Cricket News, नवयुगा सीसी पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट के प्री क्वार्टरफाइनल में

नवयुगा सीसी पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट के प्री क्वार्टरफाइनल में

by Khelbihar.com


Khelbihar.com

पटना, 16 फरवरी। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में नवयुगा सीसी ने एलायंस सीसी को 131 रनों से पराजित किया। लगातार दो जीत हासिल कर नवयुगा सीसी पूल एन से प्री क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।


राजधानी के अनीसाबाद स्थित सीआईएसएफ ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस एलायंस सीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। नवयुगा सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 262 रन बनाये। जवाब में एलायंस सीसी की टीम 33 ओवर में 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। 39 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलने वाले नवयुगा सीसी के रवि सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरीय खिलाड़ी गजेंद्र भट्ट ने प्रदान किया।


पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में 17 फरवरी से शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा के कारण पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर 17 फरवरी से 23 फरवरी तक कोई मैच नहीं आयोजित किये जायेंगे। वहां 24 फरवरी से मैच आयोजित होंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी को पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर होने वाले को सीआईएसएफ ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी मैचों के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना बिरयानी हाउस पटना सिटी के द्वारा दिया जा रहा है।मैन ऑफ द मैच वरिष्ठ खिलाड़ी गजेंद्र भट्ट ने नवयुवा के रवि सिंह को दिया .


संक्षिप्त स्कोर
नवयुगा सीसी : पांच विकेट पर 262 रन, रविशंकर 36 रन, रवि सिंह 73 रन, अमृतांशु 55 रन, सौरभ 1/29, नूर 1/27, अयान 1/11
एलायंस सीसी : 33 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट अनुराग 51 रन, दिव्यांश 12 रन, तौफिक 3/18, आकाश 3/16, अमृतांशु 2/15


कल के मैच
17 फरवरी : शर्मा स्पोर्टिंग बनाम नेशनल सीसी (सीआईएसएफ ग्राउंड)
17 फरवरी : वीनू मांकड़ सीसी बनाम केडिया एकादश (मोइनुल हक स्टेडियम बाहरी परिसर)
आगे के कार्यक्रम
मोइनुल हक स्टेडियम बाहरी परिसर
18 फरवरी : ट्रैम्फेंट सीसी बनाम नेशनल सीसी
19 फरवरी : कंकड़बाग सीसी बनाम बीएन एकादश
20 फरवरी : पीएमसीएच बनाम अनीसाबाद सीसी
21 फरवरी : सांस्कृतिक संघ बनाम विद्यार्थी सीसी
22 फरवरी : शर्मा स्पोर्टिंग बनाम ट्रैम्फेंट सीसी
सीआईएसएफ ग्राउंड
20 फरवरी : एलबीएस सीसी बनाम कंकड़बाग सीसी
21 फरवरी : साधनापुरी सीसी बनाम रैनबो सीसी
22 फरवरी : एलबीएस सीसी बनाम बीएन एकादश
23 फरवरी : बीएसएनएल बनाम बैंक ऑफ इंडियामैन

Related Articles

error: Content is protected !!