Home Bihar Cricket News, गोपालगंज में बीसीसीआई 10 करोड़ की लागत से बनाएगी क्रिकेट स्टेडियम?

गोपालगंज में बीसीसीआई 10 करोड़ की लागत से बनाएगी क्रिकेट स्टेडियम?

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Gopalganj: बिहार क्रिकेट मिलने जा रही है एक और राज्यस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम गोपालगंज जिले में, खबर है कि बीसीसीआई ने गोपालगंज के स्थानीय मैदान पंडित दिनदयाल उपाध्याय स्टेडियम को 10 करोड़ के लागत से नया रूप देने जा रही है। इसका कार्य अप्रैल से शूरी हो जाएगा व 2021 तक स्टेडियम तैयार हो जाएगा।

जिले में कोई भी राज्यस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम उपलब्ध नही होने के कारण जिले के हुनहार क्रिकेटरों को बेहतर व्यवस्था वाली मैदान नही थे जिससे अपनी प्रतिभा को वह दुखा नही पाते थे ,बीसीसीआई की मदद से यह स्टेडियम बनाया जा रहा है ।

बीसीए के प्रस्ताव पर जिला प्रशासन ने अपनी स्वकृति दे दी है। इस स्टेडियम में मेनुअल हक़ स्टेडियम की तरह ही दर्शक दीर्घा उपलब्ध होंगे। इस पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चन्द्रवंश गिरी ने कहा है कि इससे पहले स्टेडियम की चारदीवारी को 50 लाख की लागत से घेरा गया था अब जिला संघ के पहल पर 10 करोड़ की लागत से बीसीसीआई स्टेडियम बनाएगा।

बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि बिहार क्रिकेट को नया मौहोल देने की कोशिश की जा रही है।उसी पर गोपालगंज में स्टेडियम बनाने का निर्णय हुआ है।

Related Articles

error: Content is protected !!