Home Bihar न्यूज़ीलैंड के रॉस टेलर ने कहा”वनडे में सुपर ओवर जरूरी नहीं।

खेलबिहार न्यूज़

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर का कहना है कि अगर वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल टाई हो जाता है, तो ट्रॉफी शेयर करने से परहेज नहीं करना चाहिए। उनका मानना है कि वनडे में सुपर ओवर जरूरी नहीं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पिछले साल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ वर्ल्ड कप फाइनल टाई रहा था। इसके बाद सुपर ओवर हुआ, जब वो भी टाई रहा, तो बाउंड्री काउंट नियम के तहत फैसला हुआ और ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। हालांकि, इस नियम की बाद में खूब आलोचना हुई। इसके बाद आईसीसी को इसे बदलना पड़ा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सुपर ओवर का नया नियम आईसीसी टूर्नामेंट में लागू होगानए नियम के मुताबिक, अगर फाइनल और सेमीफाइनल मैच टाई होता है, तो सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा, जब तक नतीजा न निकल जाए। ये नियम आईसीसी टूर्नामेंट में लागू होगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टेलर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘मैं अभी भी वनडे क्रिकेट में सुपर ओवर के नियम से सहमत नहीं हूं। मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट लंबा फॉर्मेट है, इसलिए टाई होने में कोई परेशानी नहीं। टी-20 में, इस पर अमल करना सही है, लेकिन वनडे में सुपर ओवर जरूरी है। मुझे लगता है कि आपके पास एक ज्वाइंट विनर हो सकता है। ’’

Related Articles

error: Content is protected !!