Home Bihar वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निधन पर क्रीड़ा भारती ने दी श्रद्धांजलि

वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निधन पर क्रीड़ा भारती ने दी श्रद्धांजलि

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 16 जुलाई: अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदेव राम उराँव की हृदयघात से निधन होने पर पूरा क्रीड़ा भारती परिवार ने नम आंखों से श्रधांजलि व्यक्त की है।।

क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के सह प्रांत मंत्री नवीन सिंह परमार ने कहा है कि ईश्वर वनवासी कल्याण आश्रम के लाखों कार्यकर्ताओं व करोड़ों वनवासी बन्धुओं को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कृपा करें । क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर अधिकारी व प्रांत मंत्री श्री अमित कुमार ठाकुर सहित पूरा क्रीड़ा भारती परिवार इस दुख की घड़ी में वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा है ।

गौरतलब हो कि वनों में रहने वाले वनवासी समाज को ईसाई मिशनरियों के कुचक्र बचाने व वनवासी बन्धुओं को शिक्षित और उनकी परंपराओं में सुरक्षित रखने के लिए कार्य करने वाली अखिल भारतीय संगठन ” वनवासी कल्याण आश्रम ” के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगदेव राम उराँव का बुधवार को हृदयघात होने से निधन हो गया ।

वनवासी कल्याण आश्रम की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योजनानुसार बालासाहेब देशपांडे के द्वारा की गई थी । श्री उराँव इस संगठन के 1995 से लगातार अध्यक्ष थे।स्वर्गीय उरांव को क्रीड़ा भारती के सारण प्रमंडलीय संयोजक डाक्टर सुधीर कुमार सिंह, सीवान जिलाध्यक्ष रत्नेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश शर्मा व अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, जिला मंत्री रोहित सिंह, कार्यकारिणी सदस्य संजय पाठक, मनोरंजक कुमार सिंह, हिन्दूवेन्द्र उपाध्याय, मनीष तिवारी आदि लोगों ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी ।

Related Articles

error: Content is protected !!