Home Bihar बिहार बॉल बैडमिंटन पुरुष व महिला टीम घोषित

बिहार बॉल बैडमिंटन पुरुष व महिला टीम घोषित

by Khelbihar.com

पटना 02 मार्च: मैंगलोर ( कर्नाटक ) में आज से 6 मार्च तक आयोजित होने वाली 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली 24 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है।

टीम की घोषणा करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि महुआ ( वैशाली ) में आयोजित बिहार सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षण शिविर के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 10 पुरूष व 10 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

बिहार टीम को राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह- बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल ( एनडीए ) के उपनेता प्रो.नवल किशोर यादव,बिहार विधान सभा सदस्य -सह- संघ के उपाध्यक्ष समीर कुमार महासेठ,जदयू प्रवक्ता -सह- संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता,जीएसटी अधिवक्ता -सह- उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मंडल,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,रंजन गुप्ता,आजीवन सदस्य उपेन्द्र सिंह,जयंत सिंह ने शुभकामनाएं दीं है।

घोषित बिहार की पुरूष एवं महिला टीम के खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-

पुरुष वर्ग – दीपक प्रकाश रंजन ( कप्तान ),बादल कुमार ( पटना ),कुंदन कुमार ( किलकारी ),राहुल कुमार ( नवगछिया ),अंकित कुमार राजू कुमार ( बेगूसराय ),रामा शंकर ( सीतामढ़ी ),सुमित कुमार वर्णवाल ( सीवान ),रवि रंजन कुमार,विनोद कुमार धोनी ( वैशाली )।
प्रशिक्षक – मोनू कुमार ( बेगूसराय ),प्रबंधक – मुरली राव ( पटना )।

  • महिला वर्ग – संगीता कुमारी ( कप्तान,पूर्वी चम्पारण ),प्रिया सिंह,शिल्पी कुमारी ( वैशाली )खुशबू कुमारी ( सारण ),पूनम कुमारी,युक्ता रानी ( बेगूसराय ),नेहा रानी,सोनाली घोष,श्रुति कुमारी ( पटना ),मुस्कान कुमारी ( दरभंगा )।
    प्रशिक्षक – जी.शंकर ( पटना ), प्रबंधक – प्रियंका कुमारी ( वैशाली )।

Related Articles

error: Content is protected !!