Home राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा”खाली स्टेडियम में खेलने कि आदत डालनी होगी।

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा”खाली स्टेडियम में खेलने कि आदत डालनी होगी।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 3 अगस्त: भारत की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर खिलाड़ियों को खाली स्टेडियम में खेलने का आदी होना चाहिए, जो नई सामान्य चीज होने वाली है। इस महामारी के फैलने के कारण मार्च से दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं प्रभावित हुई हैं।

सिंधु ने भारत की पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अमिता सिंह के साथ एक वेबिनार में कहा, ‘लोग मैच देखने के लिए आने से डरेंगे और हमें दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में खेलने की आदत डालनी चाहिए।

ऐसा ही होगा।’ विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदकधारी बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा, ‘इस स्थिति में यह सभी के लिए सुरक्षित होगा और आपको किसी भी चीज के लिए तैयार रहना होगा।’

Related Articles

error: Content is protected !!