Home Bihar बिहार अंडर- 23 के खिलाड़ी अपूर्वा आनंद के मातृ शोक पर बीसीए ने जताया गहरी शोक संवेदना और दी श्रद्धांजलि ।

बिहार अंडर- 23 के खिलाड़ी अपूर्वा आनंद के मातृ शोक पर बीसीए ने जताया गहरी शोक संवेदना और दी श्रद्धांजलि ।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना, आज दिनांक 7 अगस्त 2020 को बिहार अंडर-23 के वर्तमान खिलाड़ी और पिछले सत्र में पूरे भारतवर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने वाले उदयीमान खिलाड़ी अपूर्वा आनंद के माता श्री की आकस्मिक निधन पर बीसीए ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के उदयीमान खिलाड़ी अपूर्वानंद के माता श्री की आकस्मिक निधन की खबर सुनकर मैं मर्माहत हूं।
इस दु:ख की घड़ी में पूरा बीसीए परिवार अपूर्वानंद व उनके परिवार के साथ खड़ा है।
मैं दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


इस दु:खद खबर को सुनकर बीसीए उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, बीसीए सुपरवाइजरी कमिटी के चेयरमैन श्री अजय नारायण शर्मा, इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के चेयरमैन श्री आनंद कुमार, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संजय सिंह, नीरज सिंह राठौर, धर्मवीर पटवर्धन, ओमप्रकाश तिवारी, सोना सिंह सहित बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने गहरी शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की साथ ही साथ पीड़ित परिवार से संपर्क स्थापित कर इस दु:ख की घड़ी में हिम्मत और साहस बढ़ाने के लिए सांत्वना दी।

Related Articles

error: Content is protected !!