Home राष्ट्रीय जब तक धोनी टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी को पछाड़ते रहेंगे तबतक खेलेंगे।

जब तक धोनी टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी को पछाड़ते रहेंगे तबतक खेलेंगे।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 8 अगस्त: पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें बताया था कि जब तक वो टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी को पछाड़ते रहेंगे, तब तक वो खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट समझेंगे।

महशूर कमेंटेटर मांजरेकर ने कहा, ‘‘विराट कोहली की शादी के दौरान मेरी उनसे थोड़ी बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि जब तक मैं टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी को हरा रहा हूं, तब तक मैं खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या उच्च स्तर के क्रिकेट में खेलने के लिए फिट समझूंगा।’’

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो में कहा, ‘‘तेंदुलकर और धोनी जैसे लोग चैंपियन क्रिकेटर हैं। एक बार वे सार्वजनिक मंच पर पहुंच जाते हैं तो, आप कभी भी धोनी को सार्वजनिक मंच जैसे क्रिकेट के मैदान पर, थोड़ा सा भी अनफिट नहीं देखोगे या वो भाग नहीं पा रहा, ऐसा नहीं देखोगे।’’

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। धोनी ने रांची में अभ्यास करना शुरू कर दिया था, वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे जिसका आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा।

मांजरेकर ने कहा, ‘‘वो बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तुलना में आईपीएल में उसके इतने सफल और निरंतर होने का एक कारण ये भी है कि बतौर बल्लेबाज वह जानता है कि केवल चार से पांच गेंदबाज ही हैं, जिनके खिलाफ सतर्क होकर खेलना होगा। आईपीएल में कुछ अच्छे गेंदबाज होते हैं और कुछ ज्यादा अच्छे नहीं होते। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपके पास पांच बेहतरीन गेंदबाज होते हैं तो वो इनमें से चुनकर उनके खिलाफ आक्रामक खेलने में काफी अच्छा है।’’

Related Articles

error: Content is protected !!