Home उत्तराखंड क्रिकेट उत्तराखंड:उधमसिंह नगर जिले से क्रिकेट खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि10 सितंबर:अजय तिवारी(CAUSN अध्यक्ष)

उत्तराखंड:उधमसिंह नगर जिले से क्रिकेट खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि10 सितंबर:अजय तिवारी(CAUSN अध्यक्ष)

by Khelbihar.com

खेलबिहार.कॉम न्यूज़

उधम सिंह नगर(उत्तराखंड)8 सीतम्बर: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने प्रदेश की क्रिकेट खिलाड़ियों के आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन (बीसीसीआई) के लिए अंतिम रजिस्ट्रेशन तारीख 10 सितंबर रखी गई है। जो क्रिकेट खिलाड़ी अंडर 14 ,16,19, 23 व सीनियर (महिला व पुरुष वर्ग) में किन्हीं कारणों से अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं ।वह 10 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से मान्यताप्राप्त जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को बताना चाहता हूँ जो अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करा पाए हैं वह 10 सितंबर तक एसोसिएशन के कार्यालय वार्ड नंबर 1, करतारपुर रोड गदरपुर में जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने आगे बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए खिलाड़ियों को पंजीकरण कराने हेतु आने से पूर्व कार्यालय से संपर्क करना आवश्यक होगा कार्यालय के आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद ही उन्हे कार्यालय में बुलाया जाएगा ।प्रत्येक दिन केवल कुछ ही खिलाड़ियों का पंजीकरण किया जाएगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

खिलाड़ी पंजीकरण हेतु अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, पिछले 3 वर्षों की अंक तालिका , पैन कार्ड, बैंक पासबुक ,आधार कार्ड, स्थाई प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक है ।उन्होंने बताया है कि अभी तक कुल590 खिलाड़ियों का पंजीकरण हो चुका है 10 सितंबर तक पंजीकरण की अंतिम मौका है इसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया बंद हो जाएगी तथा आगामी घरेलू सीजन की तैयारियां शुरू हो जाएंगी ।जिन खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है वह अपने छूटे हुए प्रमाण पत्रों को जल्द कार्यालय में जमा करा दें। अधिक जानकारी के लिए एसोसिएशन के कार्यालय नंबर 97567 20003 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!