Home उत्तराखंडUTTRAKHAND उत्तराखंड:देहरादून के सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का प्रथम चरण की ट्रायल प्रक्रिया शुरू।

उत्तराखंड:देहरादून के सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का प्रथम चरण की ट्रायल प्रक्रिया शुरू।

by Khelbihar.com

देहरादून 16 अक्टूबर: आज शुक्रवार को आर्यन क्रिकेट एकेडमी में जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वाधान में जिला देहरादून के सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का प्रथम चरण की चयन प्रक्रिया का आरंभ हो गई है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव श्री विजय कुमार मल्ला ने बताया कि बीसीसीआई और उत्तराखंड शासन द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन करते हुए लगभग 40-50 प्रतिभागियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया । इसी प्रक्रिया के तहत 75 खिलाड़ियों को पहले से ही सूचित कर दिया गया है जो कल दिनांक 17-10-2020 ( शुक्रवार ) को चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे ।

सीनियर वर्ग के जिले के ट्रायल का अंतिम चरण 19-10-2020 ( सोमवार ) में संपन्न होगा , जिसकी सूचना चयनित खिलाडियों को 18-10-2020 ( रविवार ) को डीसीए देहरादून ऑफिशियल पेज एंव दूरभाष द्वारा दी जाएगी तथा जो खिलाड़ी अंडर 23 के लिए प्रतिभाग करना चाहते है . वह अपना ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन 19-10-2020 ( सोमवार ) को सुबह 10 AM से सांय 5 PM तक आर्यन क्रिकेट एकेडमी मूलचंद एन्क्लेव निकट शिमला बायपास चौक , माजरा देहरादून में आकर आवेदन कर सकते हैं ।

चयन प्रक्रिया के आयोजन में पर्यवेक्षक श्री कुमार थापा तथा चयनकर्ता के तौर पर श्री आनंद थापा , श्री हर्ष नेगी एंव श्री सागर बोरा , श्री नीनू सहगल ( अध्यक्ष ) श्री अश्विनी बहुगुणा ( उपाध्यक्ष ) , श्री संजय कटियार ( उपाध्यक्ष ) . श्री अनिल डोभाल ( सह सचिव ) , श्री अशोक गुप्ता ( डायरेक्टर ) , श्री राकेश रांगड़ ( डायरेक्टर ) , श्री सुमित डोभाल ( क्रिकेट ऑपरेशन डीसीए देहरादून ) , श्री धनपाल खरोला . श्री विक्रम सिंधवाल , श्री विपिन जोशी , अभिषेक चौहान , मनोज चौहान , तथा कामेश आदि मौजूद थे ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!