Home उत्तराखंडUTTRAKHAND उत्तराखंड: नैनीताल के अंडर-23 वर्ग के 39 खिलाड़ियों का चयन ज़ोनल ट्रायल के लिए किया गया।

उत्तराखंड: नैनीताल के अंडर-23 वर्ग के 39 खिलाड़ियों का चयन ज़ोनल ट्रायल के लिए किया गया।

by Khelbihar.com

नैनीताल 22 अक्टूबर: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू)के तत्वावधान में जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन ने आज नैनीताल जिले से मंडलीय ट्रॉयल के लिये अंडर–23 वर्ग के 126 खिलाड़ियो में से 39 खिलाड़ियो को कुमाऊँ मंडल के ट्रायल के चयनित किया है।।

अंडर–23 टीम का मंडलीय ट्रॉयल जो काशीपुर हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी में होना है ,जिले की अंडर–23 क्रिकेट खिलाड़ियो का ट्रॉयल हिमालयन क्रिकेट एकेडमी कमलवागांजा हलद्वानी में चयनकर्ताओं जगदीश बोरा,मो रेहान,विजय कुकसाल और देहरादून से आये पर्यवेक्षक अरुण नेगी की देखरेख में संपन्न हुआ ।चयनकर्ताओं और पर्यवेक्षक ने खिलाड़ियो की बल्लेबाजी/गेदबाजी/विकेट कीपिंग के प्रदर्शन के आधार पर 39 खिलाड़ियों को अगले दौर के लिये चयनित किया।।

ट्रॉयल के दौरान प्रदेश सरकार की गाइड-लाइन कोविड -19 के नियम का पालन करते हुऐ ट्रॉयल प्रक्रिया संपन्न कराई गई, जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि नैनीताल जिले से 39 खिलाड़ी जोनल के ट्रॉयल में काशीपुर में प्रतिभाग करेंगे,

39 चयनित खिलाड़ियो के नाम :-

गोकुल सिंह,करन सिंह नेगी,सुनील सिंह बिष्ट,कुलदीप सिंह,राम किशोर पुरी,दिव्यांशु बिष्ट,राहुल बिष्ट,उत्कर्ष,रजत मल,नीलेश जोशी,ख्याली सिंह,लोकेश मेहरा,लक्ष्मण रावत,रोशन किरौला,शशिकांत बिष्ट,कमलेश कन्याल,रितेश जोशी,करन रावत,दीपक कोश्यारी,निखिल लोशाली,अर्जुन बिष्ट,कुशाग्र पांडे,शांतनु जोशी,विवेक आनंद,दीपेश नैनवाल,रोहित सिंह,विक्रम सिंह बिष्ट,मनीश भंडारी,सौरभ सिंह,प्रतीक पांडे,उमेश कश्चप,विनय जोशी,विवेक पंथरी,पृथ्वी गड़िया,शिवम पांडे,दिवाकर शर्मा,हिंमांशु बिष्ट,सूरज सतवाल,आकाश नैनवाल शामिल किया गया है,

ट्रॉयल प्रक्रिया संपन्न के समय क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू)के काउंसलर दीपक मेहरा,जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,अनूप जखमोला,मनोज भट्ट,अमित कांडपाल,नवीन टम्टा,लीला कांडपाल,किशन अनेरिया,अमित बिष्ट,निश्चल जोशी,विजय आर्या,ललित रावत,पुनीत श्रीवास्तव मौजूद थे ।।

कमल पपनै ने बताया काशीपुर की हाई लेंडर क्रिकेट एकेडमी में नैनीताल जिले के अंडर–23 खिलाड़ियो का फाइनल ट्रॉयल दिनांक 29/30/31 अक्टूबर को सवेरे 8 बजे से होगा।।

Related Articles

error: Content is protected !!