Home झारखण्डJHARKHAND दुमका जिला क्रिकेट संघ की बैठक सम्पन्न, जिला लीग 10 दिसंबर से ।

दुमका जिला क्रिकेट संघ की बैठक सम्पन्न, जिला लीग 10 दिसंबर से ।

by Khelbihar.com

दुमका 29 : रविवार को आज दुमका जिला क्रिकेट संघ की बैठक एक टीम क्रिकेट ग्राउंड में संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष फाइनल में मैच एवम् पुरस्कार का बहिष्कार करने वाले LAj कैंप क्लब कोई इस वर्ष टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा।

10 दिसंबर से डिस्ट्रिक्ट लीग प्रारंभ होगा जो कि स्वर्गीय तारकेश्वर चौबे के नाम से होगा एवं अन्य सहयोगी प्रायोजक भी जिला क्रिकेट संघ खोजने में प्रयासरत रहेगा। स्कूली टूर्नामेंट भी 17 जनवरी से प्रारंभ होगा। स्कूली टूर्नामेंट के संयोजक भास्कर अजित सिंह तथा इनके प्रमुख सहयोगी गोविंदा तिवारी रहेंगे।

प्रदर्शनी मैच के तौर पर इस बार महिला क्रिकेट भी प्रारंभ करने का प्रयास किया जाएगा। 1 दिसंबर को उपायुक्त महोदय से मिलकर एटीएम ग्राउंड में मैदान का समतलीकरण, अंडरग्राउंड नाली निर्माण तथा दो टर्फ विकेट निर्माण हेतु कुणाल दास सह सचिव के नेतृत्व में अनुरोध किया जाएगा ताकि राज्य स्तरीय टूर्नामेंट भी इस मैदान में कि बिना किसी बाधा के हो सके।

सचिव ललित पाठक ने आश्वासन दिया कि विकेट को और ठीक किया जाएगा तथा सेमीफाइनल फाइनल में सीनियर खिलाड़ी अंपायर के रूप में काम करेंगे।

आज की बैठक में संयोजक इंजीनियर कृष्णा नंदन सिंह, ललित पाठक सचिव, कुणाल दास सह सचिव, उमा शंकर चौबे मुख्य प्रायोजक समिति सदस्य रोहित तिवारी उज्जवल दास विपिन अग्रवाल कोषाध्यक्ष, उमेश राउत, राजेश कुमार सिंह बबलू, विशेष आमंत्रित में भास्कर अजीत सिंह श्री राजीव रंजन अजय पाठक और जूनियर और सीनियर खिलाड़ी उपस्थित थे। सभी खिलाड़ियों ने वादा किया कि अनुशासन प्राथमिकता रहेगी और हम सभी अनुशासन का पालन करेंगे।

अगली बैठक रविवार 6दिसंबर को 1:00 बजे दिन में इनडोर स्टेडियम में होगी। बैठक जिला क्रिकेट संघ के संयोजक इंजीनियर कृष्ण नंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई। श्री सिंह ने क्रिकेट के सम्यक विकास तथा दुमका क्रिकेट को राज्य स्तर तक ले जाने हेतु सभी के प्रयास हेतु निवेदन किया गया। इस वर्ष हमारा क्रिकेट का थीम रहेगा चमकता दमकता खिलता खेलता दुमका । उपयुक्त जानकारी ललित पाठक सचिव जिला क्रिकेट संघ दुमका द्वारा दिया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!