Home झारखण्डJHARKHAND झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी मे जमशेदपुर व बोकारो ब्लास्टर विजयी

झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी मे जमशेदपुर व बोकारो ब्लास्टर विजयी

by Khelbihar.com

रांची : आज खेले गए पहले मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुमका डेयरडेविल्स टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 3 विकेट पर 185 रन बनाया शरणदीप सिंह 40 ( 31 मैद ) कुमार कुशाबा 48 ( 38 गद ) अंकित कुमार 29 ( 27 नंद ) तथा अतुल सिंह शुरवार ने 7 छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर 54 रन बनाए ।

186 रनों का लक्ष्य लेकर जमशेदपुर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19.5 ओवर में 186 रन बनाकर मैच जीत लिया ।जमशेदपुर की और से बल्लेबाजी करते हुए विजय जेना 48 ( 46 गंद ) आर्यन हुआ 39 ( 23 नंद ) मयंक पास 24 ( 16 रीद ) और पंकज कुमार ने 25 गेंद खेलकर 2 चौका और 6 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई । जमशेदपुर के विशाल प्रसाद और निशकांत ने 4-4 ओवर की गेंदबाजी की और 1-1 विकेट लेने में सफल रहे जबकि मयंक पाल ने 2 ओवर गेंदबाजी की और 1 विकेट लेने में सफल रहे ।जमशेदपुर के पंकज कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

दूसरे मैच में सिंहभूम स्ट्राइकर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना पायी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बोकारों ब्लास्टर के गेंदबाज पंकज यादव ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटक लिए । बोकारी टीम के खिलाड़ियों में स फिल्डिंग की और सिंहभूम स्ट्राइकर के रवि यादव , सोनू सिंह और कप्तान बाल कृष्ण को रन आउट कर के पैवेलियन वापस भेज दिया । हिमांशु 26 ( 21 ) आर्यमन सैन 31 ( 25 ) और कप्तान बाल कृष्ण ने 33 ( 25 ) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

बोकारो ब्लास्टर ने 139 रनों का लक्ष्य 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और सिंहभूम स्ट्राइकर को 8 विकेट से पराजित कर दिया । बोकारों ब्लास्टर के विशाल सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंद खेलकर 5 चौका और उसके की मदद से 75 रन बनाए । सत्य सेतु 24 , आदित्य सिंह 17 और भानू आनंद ने 20 रन बनाए । सिंहभूम स्ट्राइकर के गेंदबाज रवि यादव को छोड़कर कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं बोकारो ] ब्लास्टर के विशाल सिंह को इस मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री दिनेश सिंह ने दोनों मैच के मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया । रवि यादव ने 4-1-18-2 ही एकमात्र सफल रहे ।

Related Articles

error: Content is protected !!