Home उत्तराखंडUTTRAKHAND उधमसिंह नगर अंडर -19 ट्रायल से 17 सदस्य टीम घोषित ,देखे नाम

उधमसिंह नगर अंडर -19 ट्रायल से 17 सदस्य टीम घोषित ,देखे नाम

by Khelbihar.com

उधम सिंह नगर 5 दिसंबर : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वधान में अंडर-19 क्रिकेट कुमाऊं जोनल ट्रायल मैच हेतु जिला उधम सिंह नगर की 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया ।उधम सिंह नगर के हाइलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी काशीपुर में हुए 140 खिलाड़ियों में से प्रथम ट्रायल में 90 खिलाड़ियों का चयन करने के पश्चात 6 टीम बनाई गई तथा प्रत्येक टीम को दो-दो अभ्यास देने के पश्चात फाइनल ट्रायल मैच के लिए 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

शनिवार को फाइनल ट्रायल मैच एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया ।प्रदर्शन के आधार पर उधम सिंह नगर की टीम ए के रूप में 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया इस टीम उधम सिंह नगर अंडर-19 के टीम कोच कम मैनेजर कादिर खान को बनाया गया है ।सभी खिलाड़ियों को दिनांक 6 दिसंबर को शाम 5:00 बजे हल्द्वानी में उपस्थिति देनी है ट्रायल के ऑब्जर्वर राहुल पवार चयनकर्ताओं के रूप में अनिल ठाकुर ,दानिश खान ने भूमिका निभाई।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के जिला सचिव नूर आलम ,हरप्रीत सिंह, जितेंद्र छाबड़ा ,अभिषेक कुमार, बलवंत सिंह, एमिनीटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के एमडी सुभाष अरोरा जी उपस्थित रहे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया है कि जिला उधम सिंह नगर की दो टीमें कुमाऊं जोन के ट्रायल मैच में हल्द्वानी में प्रतिभाग करेंगी उधम सिंह नगर A टीम का पहला मैच नैनीताल A टीम से 7 दिसंबर को एमजी क्रिकेट ग्राउंड गौलापार हल्द्वानी में खेला जाएगा तथा अगले मैच बागेश्वर और अल्मोड़ा के टीमों से होंगे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

चयनित 17 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं :– बलवंत सिंह( कप्तान )एकम बेहड़ ,आर्यन चौधरी ,हर्षवर्धन, अभिनव शर्मा, यश शुक्ला, उदय प्रताप , उज्जवल मुंजाल, अक्षित गिरधर, अर्जुन प्रताप सिंह, लक्ष्मण सिंह, गुरुदत्त सिंह, रूबल ज्योत सिंह, मनोज कुमार, आकर्ष सैनी, रितेश केसरी और पीयूष पांडे का चयन किया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!