Home Bihar पटना के दो गुट द्वारा आयोजित ट्रायल के कारण सीनियर खिलाड़ी की समस्या बढ़ी।

पटना के दो गुट द्वारा आयोजित ट्रायल के कारण सीनियर खिलाड़ी की समस्या बढ़ी।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 7 दिसंबर: पटना जिला के सीनियर खिलाड़ियो सहित अन्य आयु वर्ग के खिलाड़ी संयम में है कि ट्रायल में भाग ले या न ले और ले तो किस गुट के ट्रायल में ।

जी हा बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अंतर जिला टी-20 टूर्नामेंट की घोषणा के बाद पटना जिला में दो ट्रायल करबया जा रहा है एक तो बीते रविवार को सम्पन्न हो गया वह ट्रायल पीडीसीए अध्यक्ष गुट प्रवीण कुमार प्रणवीर ने सम्पन्न करबाया था जिसमे रणजी ट्रॉफी या चुनिंददा खिलाड़ियों के बीच ट्रायल हुआ ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

दूसरी ओर रविवार को देर शाम को (पीडीसीए सचिव अजय नारायण शर्मा गुट ) पीडीसीए संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने खिलाड़ियों की ट्रायल की घोषणा कर दी और आज सोमवार को मोइनुल हक़ स्टेडियम के बाहरी परिसर में ट्रायल शुरू हो गया है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

समस्या यह कि जो खिलाड़ी बीते रविवार को ट्रायल में भाग लिया था बताया जा रहा है कि अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रवीण फ़ोन कर संयुक्त सचिव द्वारा आयोजित ट्रायल में भाग लेने से मना कर दिया है और संयुक्त सचिव के ओर से उन खिलाड़ियों को फ़ोन कर ट्रायल में भाग लेने के लिए कहा गया है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिसके बाद पटना के सीनियर खिलाड़ी संयम में कुछ समझ नही आता आखिर कौन सा गुट पटना में सही गुट है और किस टीम को बीसीए के घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने दिया जाएगा।खिलाड़ियों ने बताया कि बीसीए इस मुद्दे को क्यो नही देख रहा है पिछले 3 साल से लीग मैच को लेकर भी विवाद हो जाता रहा है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!