Home Bihar किशनगंज जिला लीग : केसीसी धर्मगंज और एस वाई सी सी जूनियर विजयी।

किशनगंज जिला लीग : केसीसी धर्मगंज और एस वाई सी सी जूनियर विजयी।

by Khelbihar.com

किशनगंज 12 जनवरी : जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लिग का आज जूनियर डिवीजन का 2 मुकाबला रूईधासा कैंपिंग ग्राउंड में खेला गया पहला मुकाबला नाइट राइडर्स धरमगंज बनाम केसीसी धरमगंज के बीच खेला गया वही दूसरा मुकाबला एस वाई सीसी जूनियर बनाम लोहार पट्टी जूनियर के बीच खेला गया।

पहला मुकाबला नाइट राइडर्स जूनियर बनाम केसीसी धरमगंज के बीच 18 -18 ओवरों का खेला गया जिसमें केसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीसी धरमगंज ने निर्धारित 18 ओवर में 8 विकेट खोकर 123 रन बनाए जिसमें शिवम कुमार ने 24 रन एवं सूर्या ने 16 रन का योगदान दिया वहीं नाइट राइडर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए विपिन ने तीन विकेट एवं तारकेश्वर तिवारी ने 2 विकेट हासिल किए.

123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी और 9 रनों से मैच हार गई जिसमें विपिन ने 23 रन एवं सुजय ने 21 रनों का योगदान दिया वहीं केसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शक्ति ने दो विकेट एवं हैदर अली ने एक विकेट हासिल किया ऑलराउंड परफॉर्मेंस 3 विकेट 23 रन के लिए नाइट राइडर्स के विपिन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । पहले मैच के अंपायर थे गणेश साह एवं लाल मोहम्मद गोहर कैसे सी धरमगंज के पहले जीत पर धरमगंज के पूर्व प्लेयर लक्ष्मी पथ उर्फ लिच्छू भाई ने केसीसी के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

वही दूसरा मुकाबला एस वाई सी सी जूनियर बनाम लोहार पट्टी के बीच खेला गया जिसमें लोहार पट्टी जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित18 ओवर के खेल में 15 ओवर ही खेल पाए और 94 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें कृष्णा ने 37 रन एवं राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया वहीं sycc jr की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने पांच विकेट एवं साकिब ने 4 विकेट हासिल कीए।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस वाई सीसी के बल्लेबाजों ने आसानी से 9 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें राहुल ने 32 रन एवं बादशाह ने 22 रन बनाए वही लोहार पट्टी की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौतम ने एक विकेट एवं गौरव ने एक विकेट हासिल किया शानदार गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी के लिए राहुल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अंपायर थे गणेश शाह एवं लाल मोहम्मद गोहर,स्कोरर आसिफ आलम, संयोजक वीर रंजन

Related Articles

error: Content is protected !!