Home Bihar योंगमुडो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार द्वारा पहली बार बिहार में शिविर का आयोजन

योंगमुडो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार द्वारा पहली बार बिहार में शिविर का आयोजन

by Khelbihar.com

पटना : बिहार के राजधानी पटना में आज दिनांक 15 मई को मास्टर रोहित नारकर संस्थापक और अध्यक्ष भारतीय योंगमुडो फेडरेशन की ओर से पहली बार बिहार में यह शिविर हुआ है।

मास्टर रोहित नारकर ने कहा की, यह जो गेम है, यह अंतर्राष्ट्रीय खेल है और इस खेल का जो प्रदर्सन किया जा रहा है। यह देख कर मई खुश हूँ की हमारे बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय मानक विश्वविद्यालय का खेल है। इसके बहुत लाभ है।

मैं भविस्य में हमारे बिहार से जो बच्चे भाग लेंगे उनके उज्जवल भविस्य के लिए पूरी सहायता करूँगा। आज हमारे साथ मुंबई से आये इस खेल के संस्थापक सहअध्यक्ष रोहित नारकर जी ने पूरी ट्रेंनिंग दी है

इस मौके पर राजीव रंजन बिहार सरकार स्कूल, वीरेंदर कुमार चेयरमैन, मास्टर रोहित नारकर फाउंडर ऑफ़ (आई वाई एफ), भोला कुमार थापा प्रेसिडेंट मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!