Home Bihar फैज मेमोरियल क्रिकेट : संदीप गुप्ता के शानदार शतक से आनंद क्रिकेट एकेडमी वाराणसी 6 विकेट से विजयी

फैज मेमोरियल क्रिकेट : संदीप गुप्ता के शानदार शतक से आनंद क्रिकेट एकेडमी वाराणसी 6 विकेट से विजयी

by Khelbihar.com

बक्सर 14 जनवरी : 15वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे ग्रुप का पहला क्वार्टर फाइनल मैच का शुभारंभ आई•एम•ए• के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र प्रसाद और चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव जी तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रभात कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट करके किया।

आज के मैच में पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के कप्तान राकेश सिन्हा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । जिसे उनके बल्लेबाजों ने सही साबित करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 211 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जिसमें अभिषेक (59 गेंद में 64 रन) कुमार सहेज ने (18 गेंद में 53 रन) हृदयानंद सिंह (19 गेंदों में 31 रन) तथा प्रशांत कुमार सिंह ने (नाबाद 8 गेंदों में 17 रन) मुख्य स्कोरर रहे। वाराणसी की ओर से अभिषेक ने दो तथा सावेद, विवेकानंद एवं अरुण ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी आनंद क्रिकेट एकेडमी वाराणसी की टीम के बल्लेबाजों ने शुरू से संभल कर खेलना शुरू किया। 17 रन के स्कोर पर पहला विकेट तथा 37 रन पर दूसरा विकेट गिरा। इसके बाद अरुण यादव एवं संदीप गुप्ता ने 146 रनों की शानदार साझेदारी करके मैच को अपने पक्ष में मोड़ दिया।जिसमें संदीप गुप्ता (46 गेंद पर शानदार 109 रन)(अरुण यादव 46 गेंद पर 76 रन)की धुआंधार पारी खेली तथा 18.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाकर एक मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया।

आज के अंपायर निरंजन कुमार एवं नृपेश रंजन, स्कोरर चंदन कुमार, कमेंडेटर जितेंद्र प्रसाद एवं विक्की जयसवाल अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी किया।कल का मैच कैमूर तथा भदोही के बीच होगा।

आज दर्शकों की संख्या जबरदस्त थी।साथ ही मंच पर अतिथियों में दिनेश जायसवाल,संजय सिंह राजनेता, पंकज मानसिंहका,डॉक्टर तनवीर फरीदी,रोहतास गोयल,नंदलाल जायसवाल,रामस्वरूप अग्रवाल,बैजनाथ केसरी,मनोज केसरी, नंद कुमार तिवारी,दिनानाथ ठाकुर,कुमार नयन,रविंद्र सिन्हा,नरेंद्र ओझा,हिमांशु चतुर्वेदी,लता श्रीवास्तव, संजय कुमार राय,दुर्गा प्रसाद वर्मा, नियमतुल्ला फरीदी मुख्य रूप से मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!