Home Bihar किशनगंज जिला लीग : यंग स्टार क्रिकेट क्लब और नाइट राइडर्स धरमगंज ने जीत दर्ज की।

किशनगंज जिला लीग : यंग स्टार क्रिकेट क्लब और नाइट राइडर्स धरमगंज ने जीत दर्ज की।

by Khelbihar.com

किशनगंज 14 जनवरी : जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लिग का आज जूनियर डिवीजन का 2 मुकाबला खेला गया पहला मुकाबला एचएफसीसी बनाम यंग स्टार माछमारा के बीच वही दूसरा मुकाबला नाइट राइडर धरमगंज बनाम किशनगंज इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

पहले मुकाबले में यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हलीम चौक फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 18 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए जिसमें शांतन ने 57 रन एवं अफरोज ने 12 रन का योगदान दिया वही यंग स्टार क्रिकेट क्लब माछमारा की ओर से गेंदबाजी करते हुए हेमंत ने तीन विकेट एवं नीरज ने दो विकेट हासिल किए।

126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने 15.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें अहमद ने 41 रन हेमंत हेमंत ने 31 रन बनाए वहीं हलीम चौक की ओर से गेंदबाजी करते हुए शकील ने दो विकेट एवं मिराज ने एक विकेट हासिल किया ऑलराउंड परफॉर्मेंस 3 विकेट 31 रन बनाने वाले हेमंत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अंपायर थे इरशादुल हक एवं राणा नावेद।

वही दूसरा मुकाबला नाइट राइडर्स क्रिकेट क्लब धरमगंज बनाम किशनगंज 11 क्रिकेट क्लब के बीच 20 /20 ओवरों का खेला गया जिसमें किशनगंज इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 69 रन ही बना पाई जिसमें एहसान ने 11 रन और विक्की ठाकुर ने 10 रन बनाए वही नाइट राइडर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए तारकेश्वर ने तीन विकेट एवं सुजय ने दो विकेट हासिल किए।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स धरमगंज की टीम ने 12.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें सुजय ने 25 रन एवं मोहित ने 17 रनों का योगदान दिया वही किशनगंज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुड्डू ने एक विकेट एवं साहिब ने एक विकेट हासिल किया ऑलराउंड परफॉर्मेंस दो विकेट एवं 25 रन बनाने वाले नाइट राइडर्स के सुजय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अंपायर अविनाश अमन एवं इरशादुल हक थे स्कोरर आसिफ आलम, संयोजक वीर रंजन

Related Articles

error: Content is protected !!