Home Bihar किशनगंज जिला लीग में नाइट राइडर्स धरमगंज एवं स्ट्रांग क्रिकेट क्लब गाछपारा विजयी

किशनगंज जिला लीग में नाइट राइडर्स धरमगंज एवं स्ट्रांग क्रिकेट क्लब गाछपारा विजयी

by Khelbihar.com

किशनगंज 19 जनवरी : जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लिग मे आज जूनियर डिवीजन का दो मुकाबला खेला गया पहला मुकाबला नाइट राइडर्स धरमगंज बनाम किंग्स इलेवन क्रिकेट क्लब पवाखाली के बीच वहीं दूसरा मुकाबला स्ट्रांग क्रिकेट क्लब गाछपारा बनाम किंग्स स्टार क्रिकेट क्लब कगजियापट्टी के बीच खेला गया।

पहला मुकाबला नाईट राइडर्स धरमगंज बनाम किंग्स इलेवन क्रिकेट क्लब पवाखाली के बीच( मौसम खराब होने के कारण) 15-15 ओवर का खेला गया जिसमें नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए जिसमें मोहित ने 62 रन एवं जैकी ने 15 रन का योगदान दिया वहीं किंग्स इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए मरगूब ने तीन विकेट एवं इकरामुल ने 1 विकेट हासिल किए।

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन क्रिकेट क्लब पवाखाली 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी और 17 रनों से मैच हार गई जिसमें शंभू ने 33 रन एवं अंजार ने 29 रन बनाए वही नाइट राइडर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए बिपिन ने 2 विकेट एवं शिवम ने 1 विकेट हासिल किए शानदार बल्लेबाजी (62 रन )करने के लिए मोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया इस मैच के अंपायर थे लाल मोहम्मद गोहर एवं राणा नावेद स्कोरर आसिफ आलम ।

वही दूसरा मुकाबला स्ट्रांग क्रिकेट क्लब गाछपारा बनाम किंग्स स्टार कगजिया पट्टी के बीच खेला गया जिसमें किंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए जिसमें तेहशिफ ने 51 रन एवं अजहर ने 35 रन का योगदान दिया वहीं स्ट्रांग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 2 विकेट विकेट एवं मुबारक ने 1 विकेट हासिल कीए।107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्ट्रांग क्रिकेट क्लब गाछपारा ने आसानी से 12.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें मुबारक ने नाबाद 43 रन एवं सुशील ने 14 रन का योगदान दिया वहीं किंग स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए इमरान ने दो विकेट एवं सैफ ने 1 विकेट हासिल किए 43 नाबाद रन बनाने वाले मुबारक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अंपायर थे राशिद इकबाल एवं राणा नावेद स्कोरर आसिफ आलम संयोजक वीर रंजन

Related Articles

error: Content is protected !!