Home Bihar सीवान की रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 14 बेटियां पटना में होगी सम्मानित।

सीवान की रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 14 बेटियां पटना में होगी सम्मानित।

by Khelbihar.com

सीवान 10 फ़रवरी : बिहार सरकार द्वारा आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 14 बेटियां आज पटना में कंकड़बाग स्पोर्ट्स कंपलेक्स में सम्मानित की जाएगी ।रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक एवं मुख्य कोच संजय पाठक ने बताया कि कोविड-19 के कारण वर्ष 2020 के 29 अगस्त को होने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर खिलाड़ी सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।तथा उस दिन प्रत्येक जिला में वीडियो कोंफ्रेंस के माध्यम से शुभकामनाएं दी गई थी ।

उसी कार्यक्रम को आज 11 फरवरी को पटना में आयोजित किया गया है जिसमें रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में बिहार के वैसे तमाम खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा जो मान्यता प्राप्त खेल में राज्य या देश के लिए पदक जिता है ।

श्री पाठक ने बताया कि एक तरफ हैंडबॉल खेल से हमारी एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली खुशबू यादव, रागिनी कुमारी एवं खुशबू कुमारी शर्मा को हैंडबॉल में अंतरराष्ट्रीय श्रेणी के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, वही इसी खेल में राष्ट्रीय स्कूल खेल में बिहार को रजत पदक दिलाने वाली रूबी कुमारी, अंशु कुमारी,निशा कुमारी, निकिता कुमारी ,सोनाली कुमारी को सम्मानित किया जाएगा।

फुटबॉल खेल में बात करें तो इस एकेडमी की सिंधु कुमारी, साबरा खातून ,श्रुति कुमारी, पल्लवी कुमारी एवं काजल कुमारी को राष्ट्रीय स्तर पर सब जूनियर प्रतियोगिता में बिहार को फुटबॉल खेल में कांस्य पदक देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।वही इस एकेडमी की वरिष्ठ खिलाड़ी उषा कुमारी को राष्ट्रीय सीनियर रग्वी फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इन खिलाड़ियों को आई एम ए सिवान के सचिव डॉक्टर शरद चौधरी ,अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, डॉक्टर संगीता चौधरी ,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामा जी चौधरी ,डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, डॉ अनिल सिंह ,डॉ अशोक प्रसाद, क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के सह प्रांत मंत्री नवीन सिंह परमार, क्रीड़ा भारती सीवान के अध्यक्ष रत्नेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, उपाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश शर्मा, मंत्री रोहित कुमार, सह मंत्री हिन्दूत्वेंद्र उपाध्याय, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा , सीवान जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता इष्ट देव तिवारी, उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे,हीमेश्वर ह्युमन स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष संगीता देवी सचिव पूनम देवी मुरियारी पंचायत के मुखिया अजय भास्कर चौहान सहित कई लोगों ने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

error: Content is protected !!