Home उत्तराखंड प्रदर्शन के आधार पर होगा खिलाड़ियों का चयन ऐसी है महिम वर्मा की भविष्य की योजना: नूर आलम

प्रदर्शन के आधार पर होगा खिलाड़ियों का चयन ऐसी है महिम वर्मा की भविष्य की योजना: नूर आलम

by Khelbihar.com

[ad_1]

उधम सिंह नगर 12फ़रवरी : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के सचिव नूर आलम ने बताया है कि महिम वर्मा सर का उत्तराखंड क्रिकेट का जो योजना (विजन) है वह बहुत ही सराहनीय है उन्होंने खुद ही आने वाले वर्षों में ट्रायल की प्रक्रियाओं को बंद करके क्लब क्रिकेट की शुरू करने का प्लान बना रखा है जो कि गतिमान अवस्था में है जिसकी प्रक्रिया पूरे उत्तराखंड में चल रही है .

इस प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में क्लब / एकेडमी /स्कूल /कॉलेज का पंजीकरण चल रहा है पंजीकृत क्लबों के ही जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिताएं जिलों में आयोजित होंगी और प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और आने वाले समय में जिला क्रिकेट लीग उसके बाद अंतर्जनपदीय क्रिकेट लीग के बाद ही राज्य स्तर की क्रिकेट टीम का चयन होना है और प्रदर्शन के आधार पर ही जिला /राज्य और उत्तराखंड की टीमों का चयन किया जाना है

सभी मैचों की ऑनलाइन स्कोरिंग होनी है जिसमें कि पूरा प्रदेश इस प्रक्रिया को ऑनलाइन दे सकता है फिर जो व्यक्ति स्वयं ही ट्रायल प्रक्रिया को खत्म करके पूरे प्रदेश में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को पूरे पारदर्शिता के साथ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन के आधार पर टीमों के चयन का मापदंड रखा गया है पारदर्शिता के प्रदर्शन के आधार पर आने वाले समय में टीमों का चयन के लिए योजनाओं को अमल में ला रहे है तो फिर मेरे समझ में यह बात नहीं आती की महिम सर के ऊपर कैसे आरोप लगा दिया उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और गलत है।

महिम सर का उत्तराखंड के क्रिकेट के विकास की जो योजना या विजन है वह काबिले तारीफ है और निश्चित ही उसके परिणाम हम सभी को भविष्य में देखने को मिलेंगे और मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब भी सी ए यू में कोई वर्कशॉप/ मीटिंग होती है तो वहीं महिम सर द्वारा जिले में क्रिकेट के विकास पर बात,जिले में जूनियर क्रिकेट को बढ़ावा देने, स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने जिले में क्रिकेट ग्राउंड को बढ़ाने हेतु, जिले में क्रिकेट टर्फ विकेट की संख्या को बढ़ाने में और क्रिकेट में किस प्रकार से सुधार लाया जा सकता है इस पर चर्चा की जाती है। भले ही महिम वर्मा जी ने बड़ी क्रिकेट नहीं खेली हो परंतु उत्तराखंड क्रिकेट के विकास के प्रति उनकी जो सोच ,जो विजन है वह किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से कम भी नहीं है ।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!