Home झारखण्ड रांची जिला क्रिकेट लीग में जस्टिस रेड,वाईसीसी,अरुणोदय सीसी और जेएसए विजयी

रांची जिला क्रिकेट लीग में जस्टिस रेड,वाईसीसी,अरुणोदय सीसी और जेएसए विजयी

by Khelbihar.com

[ad_1]

रांची 9 मार्च: रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित लिटिल विंग्स बी डिवीज़न क्रिकेट लीग में आज तीन अलग अलग मैदान पर तीन मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में जस्टिस रेड ने जेसीए बी को पांच विकेट से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में वाईसीसी ने रॉकमन्स को 9 विकेट से पराजित किया जबकि तीसरे मुकाबले में अरुणोदय सीसी ने आरसीए को 29 रनो से पराजित किया।

पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए बी टीम 26.1 ओवर में 121 रन बनाकर ढेर हो गया जिसमे नीरज 32 रन बनाया। गेंदबाजी में अंकित ने पांच ,मोहित और संदीप ने दो दो विकेट झटके। जबाब में उत्तरी जस्टिस रेड की टीम ने 17.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमे सौरव 36 रन ,राहुल 23 रन ,रौशन ने 22 रन बनाया। गेंदबाजी में वारिस को दो विकेट मिला।

दूसरे मुकाबले में बैटिंग करते हुए रॉकमेन्स ग्रीन की टीम 28.3 ओवर में 96 रन बनाकर ढेर हो गया जिसमे सुमन 33 रन ,सोना 8 रन बनाया। गेंदबाजी में हर्ष ,ऋषब और दीपांशु ने दो दो विकेट झटके। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए युथ क्रिकेट क्लब की टीम 14 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमे आशीष ने नाबाद 54 रन ,यश नाबाद 26 रन बनाया। सुमित को एक विकेट मिला।

लीग का तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुई अरुणोदय सीसी की टीम 34.4 ओवर में 181 रन बनाया जिसमे सोनू 70 रन ,अंकित 27 रन ,आयुष 15 रन बनाया।गेंदबाजी करते हुए आशुतोष चार ,शिवलाल तीन और गोविन्द दो विकेट झटके। जबाब में आरसीए की टीम 32.5 ओवर में 152 रन बनाकर ढेर हो गया। जिसमे भास्कर 74 रन ,गोविन्द 18 रन बनाया। गेंदबाजी में नीरज तीन और अंकित दो विकेट झटके।

सात्विक मेमोरियल A डिवीज़न लीग में जेएसए ने बरिएक सीसी को एक विकेट से हराया।

जिला क्रिकेट संघ के द्वारा ओटीसी मैदान में आयोजित जिला ए डिवीज़न लीग में बरिएक सीसी ने निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाया जिसमे रोहित 52 रन ,विवेक 35 रन और शकिर ने 15 रन बनाया। गेंदबाजी में रमेश तीन और अमन ने दो विकेट झटके। जबाब में जेएसए 34.4 ओवर में 172 रन बनकर एक विकेट रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमे सुनील 36,अमन 30,सौरव 22 रन का योगदान किया। जबकि गेंदबाजी में विनय चार ,सरफ़राज़ तीन और सोहन तीन विकेट झटके।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!