Home झारखण्ड रांची जिला क्रिकेट लीग में खलारी सीसी, मिताली सीसी,नवभारत नर्सरी और आरसीएफसी विजयी,देखे मैच रिपोर्ट

रांची जिला क्रिकेट लीग में खलारी सीसी, मिताली सीसी,नवभारत नर्सरी और आरसीएफसी विजयी,देखे मैच रिपोर्ट

by Khelbihar.com

[ad_1]

Ram-34 runs and 4/43

रांची 11 मार्च: रांची जिला लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीज़न में आज तीन अलग अलग मैदान पर मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला गोलचकर मैदान में खेला गया जिसमे खलारी सीसी ने आरवाईएसए को एक विकेट से हराया। दूसरा मुकाबला नेहरू मैदान पर खेला गया जिसमे मिताली सीसी ने झारखण्ड ज्योति को 92 रनो से जबकि तीसरा मुकाबला डीआईजी मैदान पर खेला गया जिसमे नवभारत नर्सरी ने प्रभोत स्पोर्टिंग को एक विकेट से पराजित किया।

पहले मुकाबले में आरवाईएसए की टीम 28.5 ओवर में 194 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जिसमे प्रवीण 46 रन ,रोहित 40 रन ,रूद्र 35 रन ,अभिषेक 22 रन बनाया। गेंदबाजी में राम को चार ,आनद को तीन विकेट झटके। जबाब में खलारी सीसी की टीम 32.5 ओवर में 195 रन एक विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। जिसमे राम 34 रन ,मुंडा नाबाद 34 रन बनाया। जबाब में रोहित नाबाद चार ,प्रवीण और रोहित दो दो विकेट झटके।

दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुई मिताली सीसी ने 34.4 ओवर में 205 रन बनाया जिसमे अनमोल 61रन ,शाबान 43 रन बनाया। गेंदबाजी में सरवार तीन और अरविन्द दो विकेट झटके। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए झारखण्ड ज्योति की टीम 25 ओवर में 113 रन ही बना सका। जिसमे अखिल 27 रन ,अरविन्द 16 रन बनाया। गेंदबाजी में नदीम चार ,दानिश तीन और रोहित दो विकेट झटके।

तीसरे मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए प्रोभोत स्पोर्टिंग की टीम 29.2 ओवर में 129 रन बनाया जिसमे चंदन 30 रन ,दानिश 24 रन बनाया। गेंदबाजी में अमनप्रीत ,आदर्श और राहुल दो दो विकेट झटके। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए जवभारत नर्सरी की टीम 34.2 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। राजन 33 रन ,अनिकेत 26 रन बनाया। गेंदबाजी में सचिन तीन और अश्मित दो विकेट झटके।

जिला ए डिवीज़न लीग में आरसीएफसी ने अरगोड़ा ब्लू को 4 विकेट से पराजित किया।

जिला सात्विक मेमोरियल ए डिवीज़न क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला ओटीसी मैदान में खेला गया जिसमे आरसीएफसी ने अरगोड़ा ब्लू को 4 विकेट से पराजित किया। अरगोड़ा ब्लू की टी 25 ओवर में 68 रन बनाकर ढेर हो गया। जिसमे प्रशांत 19 ,रन बनाया। गेंदबाजी में कुणाल ने पांच और अमर चार विकेट झटके। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए आरसीएफसी की टीम 16.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 72 रन बना कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमे सुहैल ने 24 रन बनाया। गेंदबाजी में रोहित को तीन विकेट झटके।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!