Home झारखण्ड जूनियर कैम्प क्लब ने जीता दुमका जिला टी-20 लीग का ख़िताब

जूनियर कैम्प क्लब ने जीता दुमका जिला टी-20 लीग का ख़िताब

by Khelbihar.com

[ad_1]

दुमका 15 मार्च: आज रविवार को ए टीम क्रिकेट ग्राउंड ज़िला लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एल ए जे क्रिकेट एकेडमी बनाम जूनियर क्रिकेट कैम्प क्लब के बीच खेला गया।

मुख्य अतिथि के रूप में दुमका डीआईजी श्री सुदर्शन मंडल सर जी विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विजय कुमार सिंह एवं डॉ तुषार ज्योति। विजेता टीम को पुरस्कार डीआईजी सर श्री सुदर्शन मंडल सर ने जूनियर कैंप क्लब को विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।उपविजेता टीम को पुरस्कार श्री विजय कुमार सिंह जी ने एल ए जे क्रिकेट अकादमी को ओ उपविजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

डॉक्टर तुषार ज्योति मैन ऑफ द सिरीज़ का ट्रॉफी अभिषेक मंडल को दिया एवं बैट्समैन ट्रॉफी विशाल रावत को डॉक्टर तुषार ज्योति ने ट्रॉफी देकर सम्मानित और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में अभिषेक मंडल को डॉ तुषार ज्योति ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

मैच में मौके पर उपस्थित जिला क्रिकेट संघ के प्रेसिडेंट श्री विजय कुमार सिंह, जिला क्रिकेट संघ के पेट्रोन श्री उमा शंकर चौबे एवं श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष श्री भास्कर अजीत सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक, जिला क्रिकेट संघ के सहायक सचिव श्री डॉक्टर तुषार ज्योति संयुक्त सचिव श्री युगल किशोर सिंह (गणेश सिंह) एवं श्री उमेश राउत, जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश मोदी, श्री उज्जवल दास, श्री रोहित तिवारी, श्री विश्वजीत चटर्जी, श्री अजय कुमार पाठक,ल श्री मर्सी चरण हेम्ब्रम, श्री महेश नांदोली, श्री करुण रॉय , जिला क्रिकेट संघ के मीडिया इंचार्ज श्री संदीप कुमार जय (बम- बम) एवं गोविंदा तिवारी।

जूनियर कैम्प क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जूनियर कैम्प क्लब की टीम ने 20 ओवर ने 05विकेट पर 172 रन स्कोर खड़ा किया। जूनियर कैम्प क्लब सत्यम दुबे 64 रन, किशन दुबे 33 ,विकी 30 एवं अभिषेक यादव 13 रनों का योगदान दिया। एल ए जे अकादमी पंडित समीर 3 विकेट, ऋषि शर्मा एवं अभिषेक मंडल एक एक विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एल ए जे अकादमी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। एल ए जे अकादमी के अभिषेक मंडल 43 रन, लक्ष्मण यादव 29,कुणाल यादव 24, एवं ऋषि शर्मा ने 11 रनों का योगदान दिया। जूनियर कैम्प क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित सिंह ने 3 विकेट, अभिषेक यादव 2,सत्यम दुबे, शुभम राज और सौरभ कुमार ने 01-01 विकेट प्राप्त लिया। फाइनल मैन ऑफ द मैच सत्यम दुबे को दिया गया।। गोविंदा तिवारी मीडिया प्रभारी जिला क्रिकेट संघ दुमका।।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!