Home झारखण्ड रांची जिला ए डिवीजन में साई धुर्वा ए व बी- में आरसीए रेड,जोहर सीसी,स्टार क्लब विजयी

रांची जिला ए डिवीजन में साई धुर्वा ए व बी- में आरसीए रेड,जोहर सीसी,स्टार क्लब विजयी

by Khelbihar.com

[ad_1]

रांची 3 मार्च: रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लिटिल विंग्स स्कूल बी- डिवीज़न लीग में तीन मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में आरसीए रेड ने रॉकमेन्स को 6 विकेट से दूसरे में जोहर सीसी ने अरुणोदय को 5 विकेट से तथा तीसरे मुकाबले में स्टार क्लब ने क्लासिक सीसी को 68 रनों से हराया। वही सात्विक मेमोरियल जिला ए डिवीज़न लीग में साई धुर्वा ए ने हेलाल आरोही को 39 रनों से हराया।।

पहले मुकाबले में रॉकमेन्स ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गया।जिसमें नीतीश 65 रन और रौशन 15 रन बनाया।गेंदबाजी में एरिन पांच और सुजीत तीन विकेट लिया।

जबाब में आरसीए रेड की टीम 18 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।जिसमे विकाश 59 रन और रायन नाबाद 23 रन बनाया।गेंदबाजी में विष्णु ने दो विकेट झटके।।

दूसरे मुकाबले में अरुणोदय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 131 रन बनाया। जिसमे विशाल 34 रन और आयुष 13 रन बनाया। गेंदबाजी में अभिषेक और विवेक ने दो-दो विकेट झटके।।

जबाब में जोहर सीसी की टीम 20.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाया और मैच अपने नाम कर लिया।जिसमे संदीप 29 रन,विवेक 25 रन और विधांशू 16 रन बनाया।गेंदबाजी में नीरज दो विकेट झटके।

तीसरे मुकाबले में स्टार क्लब ने 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाया।जिसमे आशुतोष 52 रन,रौशन 35 रन,और अमन 37 रन बनाया।गेंदबाजी में अमन और सोमो तीन-तीन विकेट झटके।

क्लासिक सीसी ने 24.4 ओवर में 135 रन बनाकर ऑल आउट ।जिसमे विवेक 28 रन ,अभिजीत 23 रन और सिद्धार्थ 22 रन बनाया।गेंदबाजी में रौशन पांच,सत्या और नीलाभ को दो-दो विकेट झटके।

जिला ए डिवीज़न लीग में पहले बल्लेबाजी करते हुए साई धुर्वा ए की टीम ने 34.1 ओवर में 196 रन बनाकर ऑल आउट हो गया।जिसमें अमन 82 रन, जय 48 रन बनाया।गेंदबाजी में अमित ने तीन, श्याम ,विकाश दो-दो विकेट झटके।

जबाब में हेलाल की टीम 23.2ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गया।जिसमें वात्सल्य 36 रन ,अमित 25 रन बनाए।गेंदबाजी में साई धुर्वा ए के मनीष ने चार और उत्तकर्ष ने तीन विकेट झटके।

 

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!