Home झारखण्डJHARKHAND लातेहार इंडियन बना लातेहार प्रीमियर लीग चैंपियन

लातेहार इंडियन बना लातेहार प्रीमियर लीग चैंपियन

by Khelbihar.com
  • खेल से शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है _जीप अध्यक्ष पूनम देवी
  • यहां के खिलाड़ी मेहनत के जिला, राज्य ताथा देश का नाम रौशन करे _बंधन लौंग
  • लातेहार प्रीमियर लीग का समापन समारोह संपन्न
  • लातेहार इंडियन ताथा लातेहार बुल्स के बीच हुआ फाइनल मुकाबला
  • लातेहार इंडियन ने जीता फाइनल मुकाबला

लातेहार । लातेहार प्रीमियर लीग मुकाबला का समापन समारोह जिला खेल स्टेडियम में संपन्न हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी , विशिष्ट अतिथि जिला पंचायती राज पदाधिकारी बंधन लौंग विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया ।

उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए पूनम देवी ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों को शारीरिक तथा बौद्धिक विकास होता है । खेल में भी रोजगार के कई संभावनाएं है । इसलिए खिलाड़ियों को नियमित रूप से खेलते रहना चाहिए । लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है ।

संघ के अध्यक्ष , सचिव समेत सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों के मेहनत से लातेहार में सालो भर क्रिकेट देखने को मिलता है । वही जिला पंचायती राज पदाधिकारी बंधन लौंग ने कहा कि लातेहार के खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन करें ताथा आगे बढ़े । इस तरह के आयोजन से लोकल खिलाड़ियों में निखार आता है । जिससे खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे ताथा जिला , राज्य ताथा देश का नाम रौशन करेंगे ।

उन्होंने कहा कि संसाधन के अभाव के बावजूद संघ द्वारा सालो भर बेहतर कार्य किया जाता है इसके लिए जिला प्रशासन संघ के पदाधिकारियों को बधाई देता है। संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए बताया कि लातेहार जिला के खिलाड़ी बेहतर क्रिकेट खेल खेले इसके लिए सुविधा हो सके संघ देने के लिए कोशिश करता है ।

संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि पूनम देवी को बुके ताथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जबकि संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी बंधन लौंग को बुके ताथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । मंच संचालन सचिव अमलेश कुमार सिंह ने किया और बताया कि लातेहार प्रीमियर लीग में 6 टीम अपने खेल का जौहर दिखाया ।

इस लीग का फाइनल मैच लातेहार इंडियन ताथा लातेहार बुल्स के बीच 20 अक्टूबर को खेला गया । जिसमे लातेहार इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाया । जिसमे राजा बाबू 46 ताथा शाहील कुमार ने 15 रन का योगदान दिया । लातेहार बुल्स की ओर से आशुतोष सिंह 3 , राकेश कुमार साहू ताथा राजन उरांव ने 2 विकेट चटकाए ।

लक्ष्य पीछा करने उतरी बुल्स ने 15.5 ओवर में 82 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई । जिसमे दीपक कुमार ने 21 ताथा राजन उरांव ने 12 रन का योगदान दिया । लातेहार इंडियन की ओर से रौनक दुबे ने 3 विकेट लेकर पूरे टूर्नामेंट का उच्च विकेट टेकर का खिताब जीता । जिसे संघ के उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने पुरस्कृत किया । वही लातेहार इंडियन के रहा बाबू बेस्ट बैट्समैन का खिताब जीता जिसे संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया । मैंन ऑफ़ द सीरीज प्रभात कुमार यादव को विशिष्ठ अतिथि बंधन लौंग द्वारा दिया गया ।

वही विनर ट्राफी लातेहार इंडियन को मुख्य अतिथि पूनम देवी विशिष्ट अतिथि बंधन लौंग के द्वारा दिया गया । वही रनर की ट्रॉफी लातेहार बुल्स को दिया गया । सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया । मैच के अंपायर श्रवण महलि ताथा समरेश बदल को सम्मानित किया गया । स्कोरर की भूमिका लवकुश कुमार ने निभाई । उस भी सम्मानित किया गया । मैच के आंखो देखाहाल कमेंट्री मुज्जफर आलम , न्यूटन आनंद ताथा आदर्श विशाल ने किया । उन सभी को संघ द्वारा सम्मानित किया गया ।

धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया । मौके पर संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, संयुक्त सचिव जावेद अख्तर, प्रकाश कुमार, कमेटी सदस्य शैलेश कुमार , दिलीप कुमार प्रसाद , दिशा सदस्य रामदेव सिंह , आनंद सिंह , बलराम गुप्ता , जनार्दन प्रसाद पूर्व क्रिकेटर अश्विनी सिंह , जितेंद्र कुमार समेत सैकड़ों खिलाड़ी ताथा दर्शक उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!