Home झारखण्ड रांची जिला लीग में झारखण्ड ज्योति ,जेसीए नामकुम आरसीएफसी और आरसीएफसी बी की टीम विजयी

रांची जिला लीग में झारखण्ड ज्योति ,जेसीए नामकुम आरसीएफसी और आरसीएफसी बी की टीम विजयी

by Khelbihar.com

[ad_1]


रांची 16 मार्च: रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित लिटिल विंग्स स्कूल जिला बी डिवीज़न लीग में झारखण्ड ज्योति ,जेसीए नामकुम और आरसीएफसी बी टीम जीती जबकि सात्विक मेमोरियल जिला ए डिवीज़न लीग में आरसीएफसी की टीम विजयी हुए।

जिला बी डिवीज़न लीग में तीन मुकाबले हुए पहले मुकाबले में आर्यन्स कोकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.1 ओवर में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जिसमे प्रशांत 35 रन, आशुतोष 28 रन बनाया. गेंदबाजी में शोईब ,जुइनेद और सरबार को तीन तीन विकेट मिला .जबाब में बल्लेबाजी करते हुए झारखण्ड ज्योति की टीम 24.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 रन बना लक्ष्य को हासिल कर लिया . जिसमे अरविन्द 30 रन और सोईब 22 रनों का योगदान किया .गेंदबाजी में हर्ष चार विकेट और कृष को दो विकेट मिला .

दुसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन कोकर बी टीम 26.5 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गया जिसमे सचिन 51 रन ,राजा 29 रन बनाया .गेंदबाजी में पियूष चार ,सोहरत को तीन और अभी को दो विकेट मिला.जबाब में बल्लेबाजी करते हुए जेसीए नामकुम की टीम 28.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमे पर्थ 43 रन ,अमित 22 रन बनाया.गेंदबाजी में राजू और आदित्य को दो दो विकेट मिला .

आज के तीसरे मुकाबले में आरसीएफसी बी की टीम 35 ओवर में सोनू के नाबाद 54 रन ,सत्यम के 48 रन और मनीष के 45 रनों के मदद से 7 विकेट पर 249 रनों का स्कोर बनाया. गेंदबाजी में रूद्र ,प्रतुश को दो दो विकेट मिला .जबाब में बल्लेबाजी करते हुए ज्ञानोदय सीसी 28.5 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गया .जिसमे अमन और अंकित 14-14 रन बनाया .गेंदबाजी में सुधांशु को चार ,अभिजित और सोनू को दो दो विकेट मिला .

सात्विक मेमोरियल जिला ए डिवीज़न लीग में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीएफसी की टीम 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर बनाया जिसमे कृष्ण 58 रन ,सोहेल 35 रन और पाण्ड्य 24 रनों का योगदान किया .गेंदबाजी में रमेश तीन ,अमर और आशीष को दो दो विकेट मिला .जबाब में बल्लेबाजी करते हुए जेसीए की टीम 28.3 ओवर में सिर्फ 119 रन बनाकर ढेर हो गया .जिसमे आशीष 47 रन और प्रवीण 24 रन बनाया .गेंदबाजी में अमर तीन ,अभिषेक और अकुइब को दो दो विकेट मिला .

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!