Home झारखण्ड रोमांचक मुकाबले में पुलिस प्रशासन को हरा दुमका डीसीए बना चैंपियन

रोमांचक मुकाबले में पुलिस प्रशासन को हरा दुमका डीसीए बना चैंपियन

by Khelbihar.com

[ad_1]

  • जिला क्रिकेट संघ,दुमका रोमांचक मुकाबले में जिला क्रिकेट एशोसिएशन की टीम ने 13 रनों से दर्ज की जीत
  • पुलिस प्रशासन के अजित कुमार की 86 रनों की पारी भी नहीं आ सका काम

दुमका 21 मार्च: रोमांच से भरे एक जबरदस्त मुकाबले में दुमका जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने दुमका पुलिस प्रशासन की टीम को 13 रनों से परास्त कर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।

रविवार को देर रात दूधिया रोशनी में दुमका के एटीएम ग्राउंड में खेले गए इस उतार-चढ़ाव से भरे मैच में वह सब कुछ देखने को मिला,जो किसी एक अच्छे मैच में देखने को मिलता है.टॉस जीतकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कप्तान विजय कुमार सिंह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए दुमका जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में छ: विकेटों के नुकसान पर 186 रन बनाये. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उमेश राउत ने सर्वाधिक 28 गेंदों पर 65 रन बनाये.राजा पॉल ने 16,डॉक्टर तुषार ज्योति ने 12,युगल किशोर सिंह ने 13,भास्कर अजीत सिंह ने 14,विपिन मोदी ने 26 तथा संजय तिवारी ने 19 रनों का योगदान दिया.पुलिस प्रशासन की ओर से परवेज आलम, डीएसपी विजय कुमार,अमन आकृष्ट तथा रुपेश ने एक-एक विकेट लिया.

जवाबी पारी खेलने उतरी पुलिस प्रशासन की टीम निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी.पुलिस प्रशासन की ओर से अजीत कुमार ने 31 गेंदों पर 86 रन बनाए,जिसमें 9 छक्के तथा छह चौके शामिल थे. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से राजा पाल ने दो जबकि संजय तिवारी ने एक महत्वपूर्ण विकेट लिया.

दोनों टीमें इस प्रकार:

पुलिस प्रशासन.

डी आइ जी सुदर्शन प्रसाद मंडल(कप्तान),ए एस पी आर सी मिश्रा,डी एस पी विजय कुमार,डी एस पी नूर मोहम्मद, किशोर कुमार महतो, रुपेश कुमार, अमन आकृति, अमर कुमार सिंह, परवेज़ आलम, अजित कुमार,अरविंद द्विवेदी, पंचम करमाली, दीपक कुमार तथा भागवत यादव.

क्रिकेट एशोसिएशन:-

विजय कुमार सिंह (कप्तान), ललित पाठक, भाष्कर अजित सिंह, डा. तुषार ज्योति,युगल किशोर सिंह, संजय तिवारी, उमेश राउत, राजा पाल, उज्ज्वल दास, रोहित तिवारी, प्रदीप मिश्रा, संतोष भदोरिया, उमाशंकर चौबे, बिपिन मोदी तथा सुरेश मोदी।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!