Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम को कोविड-19की पहली डोज लगा।

इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम को कोविड-19की पहली डोज लगा।

by Khelbihar.com

नई दिल्ली 28 मई: इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को कोविड-19 टीके की पहली डोज लग गयी है. भारतीय टीम अगले महीने के पहले हफ्ते में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, जहां 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच के साथ उसका दौरा शुरू होगा. इसके बाद टीम इंडिया को दो टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है. फिलहाल टीम अभी मुंबई में आइसोलेशन में है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने बताया, ‘‘महिला टीम की सभी खिलाड़ियों को टीके की पहली डोज मिल गई है. उनमें से अधिकांश ने इसे अपने-अपने शहरों में इसे प्राप्त किया. जिन खिलाड़ियों को उनके शहर में यह नहीं मिला था उन्हें गुरुवार को पहला टीका लगा.’’

स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘मुझे हालांकि सुइयों (इंजेक्शन) से थोड़ा डर लगता है, लेकिन मैंने आज टीका लगवाया. मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि कृप्या जल्द से जल्द टीका लगवाएं.’’

एवीपी न्यूज़ के अनुसार सूत्र ने कहा कि अधिकांश खिलाड़ियों को कोविशील्ड टीका लगा है और उन्हें इसकी दूसरी डोज इंग्लैंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाएगी. भारतीय महिला टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली पुरुष टीम के के साथ चार्टर्ड विमान से दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.

कोहली, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत सहित भारतीय पुरुष टीम के सदस्यों ने देश के विभिन्न केंद्रों पर कोविड-19 टीके का पहला डोज लिया है. भारतीय पुरूष टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है.

Related Articles

error: Content is protected !!