Home Bihar बांका जिला क्रिकेट संघ की आपात बैठक सम्पन्न, जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल 19 अगस्त से

बांका जिला क्रिकेट संघ की आपात बैठक सम्पन्न, जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल 19 अगस्त से

by Khelbihar.com

बांका 17 अगस्त: कल दिनांक 16•8•21 को दिन के 11•30 बजे से स्थानीय इन्डोर स्टेडियम के प्रांगण मे बांका जिला क्रिकेट संघ बांका के कार्यकारिणी समिति की आपात बैठक सुबोध झा की अध्यक्षता आहूत की गई। बैठक मे गत् बैठक की सम्पूष्टि के उपरांत बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा विभिन्न आयु वर्ग मे मांगे गए खिलाडियो की सूचि के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई।

चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सत्र 2021 – 2022 के लिए विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडियों की चयन प्रक्रिया जिले के बाराहाट के भेड़ामोड के मैदान मे दिनांक 19•8•21दिन वृहस्पति को सुबह 9 बजे से अण्डर 16 एवं अण्डर 19 लडक़ों का एवं लडकियों के सभी आयु वर्ग का तथा दिनांक 20•8•21को सुबह 9 बजे से लडकों का अण्डर 25 एवं सीनियर डिविजन का चयन किया जाएगा।

इस चयन प्रक्रिया मे संघ द्वारा आयोजित पिछले लीग टूर्नामेंट मे भाग लिए हुए खिलाडी एवं सिर्फ बांका जिले के ही खिलाडी सभी आयु वर्ग मे भाग लेंगे ।भाग लेने वाले खिलाडी सर्वप्रथम रूपए 200/_ शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराऐगे। रजिस्ट्रेशन मे प्रत्येक खिलाडी अपना आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट मूल के साथ छायाप्रति एवं अपने माता पिता के आधार कार्ड के साथ अपना पासपोर्ट साइज का फोटो के साथ निर्धारित तिथि मे सुबह 11 बजे तक निश्चित रूप से करा लेंगे।

जिन खिलाडियों का सभी पूर्ण कागजात के साथ ससमय रजिस्ट्रेशन होगा वही खिलाडी चयन प्रक्रिया मे भाग ले सकेंगे। जिले के चयनित खिलाडियो का रजिस्ट्रेशन बिहार क्रिकेट संघ ,पटना मे पोर्टल पर किया जाएगा । यही रजिस्टर्ड खिलाडी बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सभी विभिन्न वर्गों में पूरे सत्र के दौरान भाग ले सकेंगे। बैठक में मुख्य रूप से संघ के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी, प्रतिनिधि कन्हैया प्रसाद चौहान, संघ के सचिव विष्णु कुमार चक्रवर्ती व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!