Home Bihar सरदार पटेल श्रद्धांजलि कप के सेमीफाइनल में एचपीसीए ब्लू व एसपीसीए एल्लो टीम

सरदार पटेल श्रद्धांजलि कप के सेमीफाइनल में एचपीसीए ब्लू व एसपीसीए एल्लो टीम

by Khelbihar.com

पटना 10 दिसंबर:  छात्र जदयू बिहार प्रदेश और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 71वीं पुण्यतिथि आयोजित सरदार पटेल श्रद्धांजलि क्रिकेट कप का विधिवत उद्घघाटन आज राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में किया गया।

उद्घघाटनकर्ता के रूप में जदयू के वरीय नेता छोटू सिंह, राजीव रंजन पटेल, प्रदेश महासचिव शक्ति कुमार शोला व शिव शंकर निषाद उपस्थित होकर सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के पश्चात ट्रॉफी अनावरण और रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घघाटन किया।

आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि इस अवसर पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव अनंत कुमार, महासचिव कोमल कुमारी, रुचि श्रीवास्तव, संध्या कुमारी, चंदन कुमार चंचल मौजूद थें।

आज एसपीसीए रेड और एसपी से ब्लू के बीच खेले गए प्रथम उद्घघिटन मुकाबला में एसपीसीए ब्लू ने एसपीसीए रेड को 3 विकेट से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में अपना जगह सुनिश्चित कर लिया। एसपीसीए ब्लू के हरफनमौला खिलाड़ी स्वराज सिंह राठौर को उम्दा प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया।

जबकि आज खेले गए दूसरे मुकाबले में एसपीसीए एल्लो ने एसपीसीए ग्रीन को 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एसपीसीए एल्लो के उम्दा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज नितेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कल प्रथम मुकाबला एसपीसीए कुरथौल और पीआईआर स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीम को खिलाड़ियों को प्रातः 7:30 बजे रिपोर्टिंग करना होगा।
वहीं दूसरा मुकाबला अंशुल क्रिकेट एकेडमी और सरदार पटेल क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीम के खिलाड़ियों को दोपहर 11:00 बजे रिपोर्टिंग करना होगा।
सभी खिलाड़ी टीम मैनेजर सह कोच सन्नी सिंह व ट्रेनर आलोक केसरी को समयानुसार रिपोर्ट करेंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!