Home Bihar देखे स्व. मुकेश सिंह स्मृति 28वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीते टीमों के परिणाम

देखे स्व. मुकेश सिंह स्मृति 28वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीते टीमों के परिणाम

by Khelbihar.com
  • सिवान,दरभंगा,बेगूसराय,पूर्वी चम्पारण,पुलिस एकेडमी,पटना,वैशाली राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में
  • बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करें अभिभावक – चिराग पासवान

पटना 18 दिसंबर: बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा कुशवाहा आश्रम हाजीपुर में खेली जा रही स्व. मुकेश सिंह स्मृति 28वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गत वर्ष के विजेता नवगछिया,उपविजेता सिवान,दरभंगा,बेगूसराय,पूर्वी चम्पारण,पुलिस एकेडमी,पटना व मेजबान वैशाली ने अपने-अपने पूल से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पुरूष वर्ग के महत्वपूर्ण मैच में बेगूसराय ने पूर्वी चम्पारण को 35-26,35-16 से,नवगछिया ने दरभंगा को 35-21,35-33 से,मधेपुरा ने पश्चिमी चम्पारण को 35-29,35-27 से,बेगूसराय ने मुंगेर को 35-8,35-10 से,वैशाली ने मुजफ्फरपुर को 35-13,35-16 से,नालंदा ने नवादा को 35-23,35-26 से,पूर्वी चम्पारण ने मुंगेर को 35-11,35-12 से,पुलिस एकेडमी ने मुजफ्फरपुर को 35-10,35-8 से,पटना ने सारण को 35-14,35-15 से,सिवान ने सारण को 35-10,35-14 से पराजित किया।

जबकि महिला वर्ग के महत्वपूर्ण मैच में सारण ने सिवान को 35-31,24-35,38-36 से,मधेपुरा ने पश्चिमी चम्पारण को 35-23,35-28 से,सारण ने पूर्वी चम्पारण को 35-19,32-35,35-19 से पराजित किया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल का उदघाटन जमुई सांसद चिराग पासवान ने डीप प्रज्वलित,नारियल फोड़कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को पहचानें अभिभावक।

बच्चों के रुचि के अनुसार अभिभावकों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए। राज्य के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य व देश को गौरवान्वित किया है। बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी प्रदान कर प्रोत्साहित करना जरूरी है ताकि खिलाड़ी भविष्य की चिंता छोड़कर खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

अन्य खेलों की तरह बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी सुविधाएं व प्रोत्साहन की आवश्यकता है। बॉल बैडमिंटन खेल व खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर ने किया।

अतिथियों का स्वागत जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष,लोजपा ( रामविलास ) राजू तिवारी, उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा,राकेश रौशन,पूर्व विधायक यचुतानंद सिंह,प्रधान महासचिव संजय सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सोनपुर विनोद सिंह सम्राट सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!