Home Bihar राष्ट्रीय दिव्यांग त्रिकोणीय सीरीज़ 2021 पर झारखंड का कब्जा

राष्ट्रीय दिव्यांग त्रिकोणीय सीरीज़ 2021 पर झारखंड का कब्जा

by Khelbihar.com

पटना 03 दिसंबर:   अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (D.C.C.B.I) द्वारा मान्यता प्राप्त एवं दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (D.C.A.B) द्वारा आयोजित बिहार में पहली बार राष्ट्रीय त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल 3 दिसंबर को बिहार के सर्वश्रेष्ठ उर्जा स्टेडियम में बिहार बनाम झारखंड खेला गया I

इस अवसर पर एन० आई० एस० कोच प्रेम बल्लभ सहाय, क्रिकेट हाइलाइट्स डॉट कॉम के संचालक दानिश अहमद, रेज़ ऑफ होप के प्रेसिडेंट शौकत अली खान व सेक्रेटरी मोहम्मद सज्जाद आलम एवं नीडस् फिजियो थेरेपी के डॉक्टर शाहबाज खान एवं डीसीसीबीआई के प्रेसिडेंट श्री मुकेश कंचन मौजूद थे l

विजेता टीम झारखंड को अपर्णा होम्स के एमडी इंजीनियर कमलेश सिंह द्वारा विजयी पुरस्कार व आशीर्वाद दिया गया , व रनर टीम को मौर्य होम्स के अविनाश कुमार द्वारा दिया गया l
खेले गए इस मुकाबले में बिहार ने झारखंड को 115 रन का लक्ष्य दिया था ।

जिसे झारखंड की टीम ने आसानी से 16वें ओवर में आठ विकेट से बनाकर जीत हासिल की जिसमें वागीश मैं द मैच बने साथ ही सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज निशांत कुमार उपाध्याय, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वागीश, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राजू परमार, व सौराष्ट्र की टीम को फेयर प्ले अवॉर्ड से नवाजा गया l

इस मौके पर सीतामढ़ी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री विनीत सिंह मौजूद थे l इस टूर्नामेंट के आयोजक दिलशाद अहमद ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर यह पूरा टूर्नामेंट विनीत सिंह जी को समर्पित है साथ ही 3 राज्यों के बीच हुए इस राष्ट्रीय दिव्यांग त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत दिव्यांगता की हुई है l

Related Articles

error: Content is protected !!