Home Bihar मधेपुरा जिला लीग में गोती स्ट्राइकर और चैलेंज किक्रेट क्लब विजयी

मधेपुरा जिला लीग में गोती स्ट्राइकर और चैलेंज किक्रेट क्लब विजयी

by Khelbihar.com

मधेपुरा 02 जनवरी: मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण की देखरेख में जिला के केटली का पांचवा दिन रविवार को बीएन मंडल स्टेडियम में युथ किक्रेट क्लब बिहारीगंज बनाम गोती स्ट्राइकर मधेपुरा के बीच खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए युथ किक्रेट क्लब बिहारीगंज ने सभी विकेट खोकर मात्र 70 रन बनाया। गोती स्ट्राइकर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सागर ने 3, नरेंद्र कुमार, अमरजीत और उत्सव ने 2-2 विकेट हासिल किए। जबाव में खेलने उतरी गोती स्ट्राइकर ने 71 रन बना कर मैच जीत लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका अमरनाथ पौदार एवं अमरदीप कुमार ने निभाई। स्कोरिंग प्रणव कुमार ने किया।

संयुक्त सचिव सह लीग इंचार्ज संजीव कुमार “बंटू” ने बताया कि कल का मैच मवेशी हाट सिंहेश्वर के मैदान पर मधेपुरा सुपर किंग्स बनाम साहूगढ़ क्रिकेट क्लब मधेपुरा के बीच खेला जाएगा मौके पर जिला किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण सहित कई पुर्व खिलाड़ी मौजूद थे।

मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में सिंहेश्वर के मवेशी हाट में तिसरे लीग मैच का उद्घाटन विधायक चंद्र हास चौपाल ने किया। आज का मुकाबला में युथ चैलेंज क्रिकेट क्लब कटैया और मां दुर्गा क्रिकेट क्लब साहुगढ के बीच खेला गया। टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मां दुर्गा किक्रेट क्लब ने 15. 4 ओभर में मात्र 75 रन बनाया। जिसमें नवनीत ने 13 और विजय नाबाद 13 रन बनाया। कटैया की ओर से गेंदबाजी करते हुए रूपेश कुमार ने 3, आशिष और गुड्डू ने 2 -2 विकेट लिया।

जबाब में खेलने उतरी युथ चैलेंज किक्रेट क्लब ने मात्र 11 ओवर  में 3 विकेट के नुक़सान पर 79 रन बना कर मैच जीत लिया। जिसमें राहुल नाबाद 21 और आशिष नाबाद 20 रन बनाये। विजय ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिया। निर्णायक की भूमिका गौरी शंकर और प्रमोद प्रभाकर ने निभाई। स्कोरिंग की भूमिका सत्यम कुमार धौनी ने निभाई। मौके पर संघ के सचिव अमीत कुमार, बरुण कुमार विशाल, राजेश कुमार झा, गौरी शंकर टुनटुन, सुनील कुमार, अमृत राज, ललन कुमार झा, मुकेश कुमार, रंजन कुमार, सिंटू कुमार, आशुतोष कुमार, रोशन सिंह, कैफ़ी मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!