Home Bihar रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शानदार आगाज

रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शानदार आगाज

by Khelbihar.com

पटना, 20 मार्च। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में पटना एकेडमी ने पाटलिपुत्र यंग फुटबॉल क्लब, पटना सिटी को 5-0 से पराजित किया।

इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन उद्घाटनकर्ता पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन सह बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मंत्री समीर कुमार महासेठ,मुख्य अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, विशिष्ट अतिथ बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद, इनर्जी योगा के विद्याभूषण सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और गुब्बारा उड़ा कर किया।

सबों का स्वागत पटना फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सह पटना के पूर्व मेयर श्याम बाबू राय, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव और सचिव मनोज कुमार ने बुके और मोमेंटो देकर किया। समारोह का संचालन एनआईएस एथलेटिक्स कोच अभिषेक कुमार ने किया।

आज के मुकाबले में पटना एकेडमी के खिलाड़ी पाटलिपुत्र यंग फुटबॉल क्लब, पटना सिटी पर पूरी तरह भारी रहे। पहले हाफ के खेल में पटना फुटबॉल एकेडमी मनोज कुमार (25वें मिनट) और पंकज कुमार (39वें मिनट) में किये गए गोलों की मदद से 2-0 से आगे थी।

दूसरे हाफ में भी पटना एकेडमी का पलड़ा भारी रहा। खेल के 51वें मिनट में दीपक कुमार, 55वें मिनट में रितेश कुमार और 59वें मिनट में चंदन कुमार ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को 5-0 की जीत दिला कर इस सत्र में शानदार आगाज किया। पटना एकेडमी के मनोज कुमार को सचिवालय स्पोर्टिंग क्लब के पूर्व खिलाड़ी अर्जुन सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच के रेफरी गौरव राज, किशन कुमार, सुनील कुमार और विनोद प्रसाद थे।

मैच के दौरान पटना फुटबॉल संघ के सुनील कुमार, शिवशंकर प्रसाद, रमेश कुमार शर्मा, सूर्यकांत, कोच नंद किशोर प्रसाद, वरीय फुटबॉलर वीरेंद्र बहादुर सिंह, रेफरी अरविंद कुमार, वरीय पूर्व क्रिकेटर अशोक कुमार सिन्हा, गोपाल जी सहाय, अरुण कुमार चौधरी, सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार, राजेश कुमार बब्लू, प्रदीप, हरेराम, जितेंद्र कुमार समेत कई फुटबॉल प्रेमी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सचिव मनोज कुमार ने बताया कि 21 मार्च को कोई मैच नहीं खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।

22 मार्च का मुकाबला
एनएससी, बख्तियारपुर बनाम मुसल्हपुर एफसी (दोपहर 3.00 बजे से)

Related Articles

error: Content is protected !!