Home Bihar किशनगंज जिला क्रिकेट लीग में किंग्स ऑफ के.पी और टारगेट क्रिकेट एकेडमी विजयी

किशनगंज जिला क्रिकेट लीग में किंग्स ऑफ के.पी और टारगेट क्रिकेट एकेडमी विजयी

by Khelbihar.com

किशनगंज 16 फरवरी:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग 2021-22 बी डिवीजन का आज दो मैच खेला गया पहला मैच टीम किंग्स ऑफ के पी बनाम अल फतह किंग क्रिकेट क्लब के बीच वही दूसरा मैच टारगेट क्रिकेट एकेडमी बनाम कजला मनी जूनियर के बीच खेला गया।

पहले मैच में किंग्स ओफ के पी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाए जिसमें एहसान रजा ने 25 रन एवं अरमान अली ने 22 रनों का योगदान दिया वहीं al-fath किंग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए चांद खान ने चार विकेट एवं इमरान ने दो विकेट हासिल किए।

125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल फतह क्रिकेट क्लब 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी जिसमें फरहान अख्तर ने 50 रन नेहाल साहिल ने 25 रनों का योगदान दिया वहीं किंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए रबी आलम ने 2 एंव अरमान अली ने एक विकेट हासिल किया 4 विकेट लेने वाले चांद खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

वही दूसरा मैच टारगेट क्रिकेट एकेडमी बनाम कजलामनी क्रिकेट क्लब जूनियर के बीच खेला गया जिसमें टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रन बनाए जिसमें पंचम कुमार ने नाबाद 41 रन एवं गोलू कुमार ने 18 रनों का योगदान दिया वहीं कजलामनी जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए संतोष ने दो विकेट एवं पवन पासवान ने दो विकेट हासिल किए।

114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कजला मनी जूनियर 15.2 ओवर मे सभी विकेट खोकर 51 रन ही बना सकी जिसमें कन्हैया पासवान ने 10 रन एवं विशाल पासवान ने 7 रनों का योगदान दिया वही टारगेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए इनाम जमील ने तीन विकेट जीशान अनवर ने दो विकेट हासिल किए।

नाबाद 41 रन बनाने वाले पंचम कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच को जिले के खिलाडी संजीव यादव ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के अंपायर थे तारकेश्वर पोद्दार एवं विक्रम श्रीवास्तव ।स्कोरिंग मासूक आलम ने की।संयोजक बीर रंजन

Related Articles

error: Content is protected !!