Home Bihar राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

by Khelbihar.com

पटना 17 फरवरी: बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं सिवान जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा हरिराम कॉलेज मैरवा ( सिवान ) में आयोजित बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम ( बालक व बालिका ) का प्रशिक्षण शिविर आज सम्पन्न हुआ।

सिवान जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विशाल कुमार सिंह के देखरेख में आयोजित सात दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में 13 बालक एवं 13 बालिका खिलाड़ियों को सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी-सह-प्रशिक्षक बादल कुमार, विनोद कुमार धोनी व विशाल सिंह ने प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को शरीरिक,मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त व बॉल बैडमिंटन खेल के आधुनिक तकनीकों की जानकारियाँ दी गयी साथ ही साथ खिलाड़ियों को आपसी तालमेल बैठाने का भी अधिकाधिक मौका मिला है।

एक सप्ताह तक चले इस बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का समापन अकोली पंचायत के मुखिया मनोज कुमार,चेयरमैन सुपुत्र सुनील मधेसिया,वार्ड पार्षद मदन बैठा,समाजसेवी कृष्णा सिंह, भाजपा नेता अर्जुन कुमार,नीरज मधेसिया सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थिति में किया गया। सभी अतिथियों ने आशा व्यक्त किया कि प्रशिक्षित बिहार टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेगी।

सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। अतिथियों का स्वागत सिवान जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विशाल कुमार सिंह ने किया।प्रशिक्षण शिविर के उपरांत बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से चयनित बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन के 10 बालक व 10 बालिका खिलाड़ियों की घोषणा 21 फरवरी को की जायेगी। जो 24 से 28 फरवरी तक डिंडीगुल ( तमिलनाडु ) में आयोजित होने वाली 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!