Home Bihar शगुनी राय मेमोरियल प्राइज मनी अंडर-15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज

शगुनी राय मेमोरियल प्राइज मनी अंडर-15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज

by Khelbihar.com

पटना 25 फरवरी:  शुक्रवार से राजधानी से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर शगुनी राय मेमोरियल प्राइज मनी अंडर-15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ और पहले दिन हुए मुकाबले में लायंस इलेवन और विद्या मंदिर ने जीत हासिल की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने निदेशक राहुल सिंह, पंचायत समिति के सागर कुमार, उप मुखिया रवि कुमार, मुखिया उदय कुमार यादव, सरपंच गुड्डू जी, पंचायत समित के सहजा सिंह, केपीएस के निदेशक जीडी झा, केपीएस के मैनेजर विकास ने गुब्बारा उड़ा कर किया।

पहले मुकाबले में लायंस इलेवन ने पटना किंग्स को 122 रन से हराया। लायंस इलेवन ने पहले खेलते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 251 रन बनाये। जवाब में पटना किंग्स की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन ही बना सकी। 86 रन की पारी खेलने वाले मंजीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरे मुकाबले में विद्या मंदिर ने केपीएस को दो विकेट से हराया। टॉस विद्या मंदिर ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। केपीएस ने पहले खेलते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाये। जवाब में विद्या मंदिर ने 20.4 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अंश राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर

लायंस इलेवन : 25 ओवर में 8 विकेट पर 251 रन मंजीत 86 रन, पंकज 65 रन, पाठक 24 रन, अतिरिक्त 26 रन, अपूर्व 3/57,सत्यार्थ 2/41, कुशाग्र 2/71,लक्ष्य 1/33
पटना किंग्स : 25 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन सत्यार्थ 51 रन, अनमोल 26 रन, अतिरिक्त 27 रन, विराट 4/20, अमन 3/28, मंजीत 1/4, कर्ण 1/13

दूसरा मैच

केपीएस : 19.3 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट साहिल 27,आदित्य 23 रन, शंभु 24 रन, अतिरिक्त 20 रन, अंश राज 4/24, शिवम कुमार 2/29, शिवम राज 1/22, रोहन 1/27, रन आउट-2

विद्या मंदिर : 20.4 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन, अंकुर देव 28 रन, शिवम राज 20 रन, शुभम 15 रन, अतिरिक्त 25 रन, वैभव 3/18,अंगद 2/23, अभिनव 1/20, रन आउट-1

Related Articles

error: Content is protected !!