Home Bihar किशनगंज जिला क्रिकेट लीग में किंग्स ऑफ़ के पी और यूनाइटेड क्रिकेट क्लब विजयी।

किशनगंज जिला क्रिकेट लीग में किंग्स ऑफ़ के पी और यूनाइटेड क्रिकेट क्लब विजयी।

by Khelbihar.com

किशनगंज 25 फरवरी: किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग 2021-22 बी डिवीजन का आज 2 मैच खेला गया पहला मैच किंग्स ओफ के पी बनाम सनराइज जूनियर क्रिकेट क्लब के बीच वहीं दूसरा मैच यूनाइटेड क्रिकेट क्लब बनाम रुईधासा खानका क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

पहले मैच में किंग्स ऑफ़ कै पी ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 17 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए जिसमें गुड्डू ने 44 रन एवं एहसान ने 23 रनों का योगदान दिया वहीं सनराइज जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोहेल ने दो विकेट एवं मिथुन ने दो विकेट हासिल किए।

142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज जूनियर 14.4 ओवर मे 9 विकेट( एक विकेट रिटायर्ड हर्ट) के नुकसान पर 67 रन ही बना सकी जिसमें शमशाद ने 20 रन एवं नकुल ने 13 रनों का योगदान दिया वहीं किंग्स औफ के पी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कमरान ने चार विकेट एवं अरमान टाइगर ने दो विकेट हासिल किए ऑलराउंड परफॉर्मेंस 4 विकेट और 21 रन बनाने वाले कामरान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । मैन ऑफ द मैच कमरान को जिले के सीनियर खिलाड़ी प्रमोद कुमार महतो ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

वही दूसरा मैच यूनाइटेड क्रिकेट क्लब बनाम रुईधासा खानका क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें रुईधासा खानका क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 114 रन बनाए जिसमें सावन ने नाबाद 33 रन एवं नीतीश ने 14 रनों का योगदान दिया वहीं रुईधासा खानका की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहबाज ने दो विकेट एवं रफीक ने दो विकेट हासिल किए।

114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुईधासा खानका क्रिकेट क्लब 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना सकी जिसमें सद्दाम आलम ने नाबाद 19 रन एवं शाहिद उर रहमान ने 15 रनों का योगदान दिया वही यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 2 विकेट एवं राजू ने दो विकेट हासिल किए नाबाद 33 रन बनाने वाले सावन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया सावन को जिले के सीनियर खिलाड़ी विजय शाह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया दोनों ही मैच के अंपायर थे फैजल खान एवं तारकेश्वर पोद्दार वही स्कोरिंग माशूक आलम ने की संयोजक वीर रंजन।

Related Articles

error: Content is protected !!