Home Bihar शगुनी राय मेमोरियल अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय सीए और अंशुल सीए विजयी

शगुनी राय मेमोरियल अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय सीए और अंशुल सीए विजयी

by Khelbihar.com

पटना, 26 फरवरी। राजधानी पटना से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे शगुनी राय मेमोरियल प्राइज मनी अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैचों में बेगूसराय सीए और अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।

बेगूसराय सीए ने टाइगर इलेवन को 185 जबकि अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने पटना किंग्स को 165 रन से हराया।पहले मैच में बेगूसराय सीए ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 25 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। युवराज ने 117 रन की पारी खेली। जवाब में टाइगर एकादश की टीम 18.4 ओवर में 127 रन पर सिमट गई।

दूसरे मैच में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए सिद्धार्थ के 166 रन की पारी की बदौलत 25 ओवर में चार विकेट पर 305 रन बनाये। जवाब में पटना किंग्स की टीम 20 ओवर में 140 रन पर सिमट गई।

बेगूसराय सीए के युवराज और अंशुल क्रिकेट क्रिकेट एकेडमी के सिद्धार्थ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुंदन कुमार और कौशलेंद्र झा ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

बेगूसराय सीए : 25 ओवर में 9 विकेट पर 212 रन, युवराज 117 रन, सलमान 48 रन अतिरिक्त 20 रन, भास्कर 2/35, रोहित 2/25,जुनैद 1/30,आकाश 1/13,रन आउट-3
टाइगर इलेवन : 18.4 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट आकाश 36 रन, नीतीश 22 रन, हिमांशु 18 रन, अतिरिक्त 15 रन, अंश भारद्वाज 2/27,क्षितीज 2/33, आयुष 2/25,प्रियांशु 1/3, युवराज 1/15, रन आउट-2

दूसरा मैच

अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 4 विकेट पर 305 रन, सिद्धार्थ 166 रन, विद्यांशु 48 रन, साहिल 29 रन, सत्यार्थ 29 रन, अतिरिक्त 38 रन, प्रतीक 2/87, सत्यार्थ 1/54, लक्ष्य 1/61
पटना किंग्स : 20 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट प्रतीक 41 रन, सन्नी 31 रन, सत्यार्थ 32 रन, अतिरिक्त 11 रन, अरुण 2/28, साहिल 2/5, आयश 1/8,अमन 1/22, गौतम 1/34, रन आउट-3

Related Articles

error: Content is protected !!