Home Bihar राज्यस्तरीय अंडर-17 प्रतियोगिता में नवादा,जमुई,कैमूर और सीवान विजयी

राज्यस्तरीय अंडर-17 प्रतियोगिता में नवादा,जमुई,कैमूर और सीवान विजयी

by Khelbihar.com

गया 09 मार्च: गया कॉलेज खेल परिसर में राज्य स्तरीय अंडर-17 प्रतियोगिता में 08 मार्च का पहला मुकाबला नवादा और बेगूसराय के बीच खेला गया नवादा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन का स्कोर खड़ा किया नवादा की ओर से सर्वाधिक और 21 रन सचिन ने बनाए बेगूसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ और गोविंद दो-दो विकेट लिए.

जबाबी पारी खेलने उतरी बेगूसराय के टीम 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 81रन ही बना पाई और नवादा ने यह मैच 37 रनों से जीत लिया बेगूसराय की ओर से सर्वाधिक संदीप 19 और आशुतोष ने 12 रन बनाए नवादा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष ने दो विकेट और रितिक ने दो विकेट लिए।

कल का दूसरा मुकाबला जमुई और रोहतास के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 130 रन का स्कोर खड़ा किया जमुई की ओर से सचिन ने 43 अक्षय ने 31 रन बनाए रोहतास के तरफ से रोशन 2 विकेट और विशाल ने एक विकेट लिया।

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास की टीम 103 रन ही बना पाई राजीव ने 35 रन और और अनुराग ने 26 रन बनाए जमुई की ओर से जनवादी करते हुए उमर ने दो विकेट और सुमन ने दो विकेट जमुई की टीम 27 रनों से विजयी  रही।

हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में राज्य स्तरीय अंडर 17 क्रिकेट का 13 वां मैच समस्तीपुर बनाम कैमूर के बीच खेला गया समस्तीपुर के टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया कैमूर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर मैं सभी विकेट खोकर मात्र 96 रन ही बना पाई कैमूर के तरफ से सर्वाधिक स्कोर शिवांश 22 रन एवं प्रदीप 19 रन का योगदान दिया समस्तीपुर के तरफ से बॉलिंग करते हुए सुधांशु 3 ओवर 16 रन 3 विकेट एवं सुमन ने 3 ओवर 21 रन 3 विकेट लिए.

जवाब में खेलने उतरी समस्तीपुर की टीम ने 12 ओवर4 गेंद में सभी विकेट खोकर मात्र 75 रन ही बना पाए समस्तीपुर के तरफ से सर्वाधिक स्कोर आधार 36 रन एवं सुमित जयसवाल 12 रन का योगदान दिया इस प्रकार कैमूर की टीम ने 21 रन से मैच को जीत लिया कैमूर के तरफ से बॉलिंग करते हुए चिंटू 3 ओवर 18 रन 3 विकेट एवं विक्रम 2 ओवर एक मैडम 3 रन देकर 3 विकेट एवं फैसल ने 1 ओवर 4 गेंद 8 रन देकर तीन विकेट लिए इस प्रकार कैमूर की टीम ने 21 रन से मैच को जीत लिया।

कल का दूसरा मैच मोतिहारी बनाम सिवान के बीच खेला गया मोतिहारी की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया मोतिहारी के टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 90 रन मोतिहारी के तरफ से सर्वाधिक रन बादल 19 रन एवं विवेक 11 रन बनाए सिवान के तरफ से बोलिंग करते हुए अमित कुमार 3 ओवर 7 रन 3 विकेट एवं निलेश कुमार 3 ओवर 18 रन 2 विकेट लिए.

जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी सिवान की टीम आठ विकेट पर 94 रन बना कर विजयी  हुई सिवान के तरफ से सर्वाधिक स्कोर निलेश 15 रन आयुष 22 रन शिवमणि 12 रन का योगदान दिए इस प्रकार मोतिहारी की तरफ से बोलिंग करते हुए रोहन 2 ओवर17 दो विकेट एवं अमन मिश्रा दो ओवर 3 गेंद मैं 16 रन देकर दो विकेट लिए इस प्रकार सिवान की टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल कर ली इस मैच के निर्णायक राजीव मिश्रा एवं जितेंद्र जी थे।

Related Articles

error: Content is protected !!