Home Bihar राज्यस्तरीय अंडर-17 क्रिकेट का फाइनल सिवान और गया के बीच कल

राज्यस्तरीय अंडर-17 क्रिकेट का फाइनल सिवान और गया के बीच कल

by Khelbihar.com

गया 10 मार्च: हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 17 क्रिकेट का 17 वां मैच एक क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया ।

सिवान की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया गोपालगंज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन बनाए गोपालगंज के तरफ से सर्वाधिक स्कोर प्रवीण 27 रन एवं ऋषभ यादव 24 रन का योगदान दिया सिवान के तरफ से बॉलिंग करते हुए धनु 3 ओवर 24 रन 1 विकेट एवं अमित और नीलेश ने एक-एक विकेट लिए ।

जवाब में दूसरी इनिंग खेलने हैं उत्तरी सिवान के टीम ने 13 ओवर 2 गेंद में 104 रन मार कर विजय हुई सिवान के तरफ से सर्वाधिक स्कोर धनु 27 रन और शोभित 23 रन का योगदान दिया गोपालगंज के तरफ से बॉलिंग करते हुए प्रवीण दो ओवर एक मैडन 15 रन 2 विकेट एवं मोनू 3 ओवर 14 रन एक विकेट इस प्रकार सिवान की टीम 4 विकेट से मैच को जीत लिया ।

आज का दूसरा मैच कटिहार बनाम सिवान के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया कटिहार की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 132 रन बनाए कटिहार के तरफ से सर्वाधिक स्कोर हजरत अली 37 एवं राहुल भौमिक ने 20 रन का योगदान दिया सिवान के तरफ से बॉलिंग करते हुए धन्नू 3 ओवर 15 रन 2 विकेट निलेश 4 ओवर 22 रन 2 विकेट विशाल 3 ओवरों में 19रन देकर दो विकेट ।

इस प्रकार सिवान की टीम दूसरी पारी खेलने उतरी 18 ओवर 5 गेंद 9 विकेट पर 135 रन बनाए सिवान के तरफ से सर्वाधिक स्कोर अमरेश 52 शोभित 22 एवं आयुष 22 रन का योगदान दियाकटिहार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए हजरत अली 4 ओवर 30 रन 3 विकेट राहुल भौमिक 4 ओवर27 रन 2 विकेट एवं आयुष 3 ओवर 5 गेंद 22 रन 2 विकेट लिए ।

इस प्रकार सिवान की टीम 1 विकेट से मैच को जीत लिया और फाइनल में जाने का रास्ता साफ कर लिया कल का फाइनल सिवान बनाम गया के बीच खेला जाएगा सुबह 9:00 बजे से आज के निर्णायक थे ।

जितेंद्र जी और वेद प्रकाश रहे इस सेमीफाइनल में आए गणमान्य लो खेल पदाधिकारी डीएसओ सर मुन्ना सिंह नवीन राजेश कुमार ए डी दीपक जी सिलेक्टर बेगूसराय मास्टर पुलस्कार राजू मिश्रा स्कोरर शुभम कुमार आदि उपस्थित थे।

आज पहले सेमीफाइनल में गया और नवादा के बीच खेला गया टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नवादा ने निर्धारित 20 ओवर में नवादा ने 118/9 बनाएं आकाश पांडे ने अधिक 33 रन बनाए वहीं गेंदबाजी करते हुए गया की और से प्रशांत ने 3 और रिशि ने 3 विकेट लिए ।

वही दुसरी बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने 16 ओवर में 119/5 बना कर जीता हसिल किया गया कि ओर से आयुष ने 37, आर्यन रंजन ने 28 रन बनाए इस तरह यह मैच गया ने 5 विकेट से जीता हसिल किया और अब फाइनल में मुकाबला सिवान से खेला जाएगा।।

Related Articles

error: Content is protected !!