Home Bihar स्कूल ऑफ क्रिकेट सारण जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

स्कूल ऑफ क्रिकेट सारण जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

by Khelbihar.com

सारण:  जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में खेले जा रहे गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमिफाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉ अमर नाथ प्रसाद हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट इंग्लिश जगदम कॉलेज छपरा और जयराम राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए।

आज का मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट बनाम वीआईपी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट टीम ने 27.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाए जिसमें प्रशांत कुमार सिंह 24 अनूप 21 हिमांशु 14 हसरत 14 और गजाल ने 14 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए वीआईपी क्रिकेट एकेडमी के तरफ से पवन 4 सुंदरम 3 विकेट चटकाए।

जवाब में खेलने उतरी वीआईपी क्रिकेट एकेडमी 24.4 ओवर में पुरी टीम महज 90 रनों पर सिमट गई जिसमें संजीत 34 अर्पित 16 सूरज 14 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट के तरफ से तनवीर आलम 4 अनूप 2 और संदीप ने 2 विकेट चटकाए यह मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट ने वीआईपी क्रिकेट एकेडमी को 43 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।मैन ऑफ द मैच तनवीर आलम को दिया गया।

कल का दूसरा सेमिफाइनल मैच दहियावाँ क्रिकेट एकेडमी बनाम लॉयन क्रिकेट एकेडमी के बीच सुबह 9 बजे से राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में खेला जाएगा प्रतियोगिता का फाइनल मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा जिसके मुख्य अतिथि बिहार खेल मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय होंगे।

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी. सचिव रजनीश कुमार सिंह .संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा. कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी .इस प्रतियोगिता के संयोजक शशिकांत सिंह. रमेश कुमार सिंह.सुरेश प्रसाद सिंह .विभूति नारायण शर्मा .पॉल इस्माइल .दिनेश पर्वत .सुनील कुमार सिंह .संजय कुमार सिंह . संजीव कुमार सिंह.राजेश राय. कैसर अनवर डब्लू .कुन्दन शर्मा. निशांत कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे

Related Articles

error: Content is protected !!